
जयपुर। कालाडेरा थाना पुलिस (Kaladera Police Station) ने राह चलते व्यक्तियों से झपट्टा मारकर मोबाईल फोन (Mobile Phone) छीनकर ले जाने वाले अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। पुलिस (Police) ने आरोपी के 18 एन्ड्राइड मोबाईल फोन व घटना में प्रयुक्त मोटरसाईकिल को जप्त किया है।
गोविंदगढ़ वृताधिकारी संदीप सारस्वत ने बताया कि दिनांक 25.11.2021 समेरा अंगद थाना सुरखी जिला सागर मध्यप्रदेश हाल मजदुर रीको एरिया कालाडेरा निवासी परिवादी अभिषेक अहीरवार ने कालाडेरा थाने पर उपस्थित होकर रिपोर्ट पेश की मै कालाडेरा बाजार मे गया था।


जहां से शाम को सामान खरीद कर समय करीब 5 बजे के आस पास अपने मोबाईल फोन (Mobile Phone) को कान पर लगाकर बात करता हुआ होटल प्राईड पैलेस के सामने पंहुचा की हमारे पीछे से मोटरसाईकिल सवार अपनी मोटरसाईकिल को तेजगति से लेकर आया व मेरे हाथ से मेरा मोबाईल फोन झपट्टा मारकर छीनकर ले गया। मैने हो हल्ला किया तथा मोटरसाईकिल वाले के पीछे काफी दूर तक दौडा लेकिन मोटरसाईकिल चालक चकमा देकर भाग गया। इस पर मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू की गई।
उन्होंने बताया कि थानाधिकारी हरबेन्द्र सिंह के नेतृत्व में टीम गठित कर आरोपी की तलाश शुरू की गई। टीम ने बस स्टेण्ड कालाडेरा व रिको एरिया कालाडेरा मे लगे कैमरो से सीसीटीवी फुटेज खंगाल कर आरोपी बनवारी लाल निवासी ईश्वर नगर मुण्डोता रोड कालवाड थाना कालवाड जिला जयपुर (Jaipur) को गिरफ्तार किया गया।
पुलिस ने बताया कि आरोपी अपनी मोटरसाईकिल से घर से रीको एरिया कालाडेरा मे आता है तथा रीको एरिया में उत्तरप्रदेश, मध्यप्रदेश व बिहार से काम करने आये मजदूरों की दिनभर रैकी करता है तथा शाम के समय अन्धेरे का मौका पाकर अपनी मोटरसाईकिल से उनका पीछा कर उनके मोबाईल फोन (Mobile Phone) को झपट्टा मारकर छीन कर घटना को अंजाम देकर मोटरसाईकिल से फरार हो जाता है।