जयपुर। सामोद थाना पुलिस (Samode Police Station) ने ट्रैलर की ट्राली चोरी करने वाले अंतरजिला गिरोह (Inter-district Gang) का पर्दाफाश करते हुए 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस (Police) ने आरोपियों से घटना में प्रयुक्त ट्रैलर घोडा, एक महिन्द्रा थार जीप व ट्रैलर की ट्राली चोरी कर बेचान की राशि के 75 हजार रूपये बरामद किए है। गिरोह के द्वारा सीकर (Sikar) व जयपुर (Jaipur) ग्रामीण मे तीन ट्रेलरो की ट्रालिया चोरी करना कबूल किया है।
गोविंदगढ़ (Govindgarh) वृताधिकारी संदीप सारस्वत ने बताया कि 11.11.2021 को जगतपुरा थाना अमरसर जिला जयपुर निवासी परिवादी सूरजभान ने सामोद थाने में अज्ञात व्यक्तियो द्वारा भोजलावा कट चौमू बाईपास से ट्रेलर की ट्रॉली चोरी कर ले जाने की रिपोर्ट दी। इस पर मामला दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया।
उन्होंने बताया कि अपराधियों की तलाश हेतु सामोद थानाधिकारी उमराव सिंह के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया। गठित टीम द्वारा विशेष तकनीकी स्रोत व सूचना इकट्ठी की गई। अनुसंधान अधिकारी रतन लाल के सहयोग से रूट चिन्हित करके टोल प्लाजो व घटना स्थल के आसपास सीसीटीवी कैमरो काअवलोकन कर ट्रेलर की ट्राली चोरी में प्रयुक्त वाहन ट्रेलर घोडा चिन्हित किया गया।
उन्होंने बताया कि प्रकरण मे ट्रेलर की ट्राली चोरी में प्रयुक्त वाहन ट्रेलर घोडा के रजिस्ट्रड वाहन मालिक की जानकारी प्राप्त की गई तो वाहन मालिक पप्पू कुमार जांगिड निवासी चौमू होना पाया गया जिससे अनुसंधान किया जावेगा।
उन्होंने बताया कि प्रकरण मे चिन्हित व्यक्ति के मोबाईल नम्बर प्राप्त कर सीडीआर मंगवाई जाकर सीडीआर का विश्लेषण किया गया तो चिन्हित रूट के मुताबिक सीडीआर आना जाने पर दोनो आरोपियों को तलाश कर अनुसंधान किया गया तो दोनो आरोपियो के विरूद्ध अपराध प्रमाणित पाया गया इस पर आरोपियों सुणी लाल निवासी देवन थाना शाहपुरा जिला जयपुर व विकास निवासी देवन थाना शाहपुरा जिला जयपुर को गिरफ्तार किया गया।
उन्होंने बताया कि आरोपी सुणीलाल व विकास व अन्य व्यक्तियों का एक गिरोह बना रखा है जो रात्रि को समय सुनसान जगहो पर खड़े ट्रेलरो की ट्रालीयों रैकी कर वारदात को अंजाम देते है। मुल्जिम सुणीलाल व विकास व अन्य व्यक्तियों के द्वारा चोरी की गई ट्रोलीयों को जयपुर के बढारना मे कबाडीयो को ओने पोने रूपये में बेचकर रूपये प्राप्त कर लेते है। आरोपियों द्वारा जिला सीकर के थाना अजीतगढ़ से व जयपुर ग्रामीण के थाना शाहपुरा से भी ट्रेलर की ट्राली चोरी करना कबुल किया गया। पुलिस (Police) का अग्रिम अनुसन्धान जारी है।