जयपुर। सामोद थाना (Samod Police Station) क्षेत्र के ग्राम मोरीजा स्थित संतो की ढाणी में जमीनी विवाद (Dispute) को लेकर दो पक्ष आपस में भीड़ (Bloody Conflict) गए। घटना की जानकारी लगते ही सामोद थाना पुलिस (Police) मौके पर पहुंची और समझाइस कर मामला शांत करवाया।
जानकारी के अनुसार आज सुबह संतो की ढाणी में दो पक्षों में जमीनी विवाद को लेकर झगड़ा (Bloody Conflict) हो गया। बढ़ते बढ़ते झगड़ा खूनी संघर्ष (Bloody Conflict) में बदल गया। दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर लाठी- डंडो से हमला कर दिया। जिससे दोनों पक्षों के 6 महिला पुरुष घायल हो गए।
घायलों में 3 महिलाए व 3 पुरुष है। जिन्हे मौके पर पहुंची पुलिस ने इलाज के लिए चौमूं के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया।
घायलों में एक पक्ष के नैना देवी पत्नी शंकर लाल , संतोष पत्नी रामनारायण, राजदीप पुत्र रामनारायण व दीपक पुत्र रामनारायण है वही, दूसरे पक्ष से महादेव पुत्र बालूराम और भोली देवी पत्नी बालूराम है।
बताया जा रहा है कि दोनों पक्षों में जमीन के बंटवारे को लेकर काफी समय से विवाद चल रहा है। एक पक्ष में बड़े बेटे- बहु है वही दूसरे पक्ष में माँ -बाप।