नगर निगम का कनिष्ठ अभियन्ता चढ़ा ए.सी.बी. के हत्थे , 3 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार, आवास एवं अन्य ठिकानों की तलाशी जारी

शुक्रवार को ए.सी.बी. ने उदयपुर नगर निगम (Municipal Corporation) के कनिष्ठ अभियन्ता (संविदाकर्मी) को  3 हजार रुपये रिश्वत राशि लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।
शुक्रवार को ए.सी.बी. ने उदयपुर नगर निगम (Municipal Corporation) के कनिष्ठ अभियन्ता (संविदाकर्मी) को 3 हजार रुपये रिश्वत राशि लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।

जयपुर। शुक्रवार को ए.सी.बी. (ACB) मुख्यालय के निर्देश पर उदयपुर (Udaipur) इकाई द्वारा कार्यवाही करते हुये उदयपुर नगर निगम (Municipal Corporation) के कनिष्ठ अभियन्ता (संविदाकर्मी) शिवम भट्ट को परिवादी से 3 हजार रुपये रिश्वत (Bribe) राशि लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (Anti-Corruption Bureau) के महानिदेशक भगवान लाल सोनी ने बताया कि ए.सी.बी. की उदयपुर इकाई को परिवादी द्वारा शिकायत दी गई कि प्रशासन शहरों के संग अभियान (Prashasan Shahro Ke Sang Abhiyaan) में पट्टे बनवाने के आवेदन करने के उपरांत भवन का मौका रिपोर्ट करने की एवज में शिवम भट्ट कनिष्ठ अभियन्ता (संविदाकर्मी) नगर निगम (Municipal Corporation), उदयपुर द्वारा 3 हजार रुपये रिश्वत राशि मांग कर परेशान किया जा रहा है।

HD मेकअप, हेयर स्पा, हेयर स्टाइलिंग, स्किन केयर, मैनीक्योर, आदि करवाना चाहते हो?
जेम्स हर्बल ब्यूटी पार्लर एंड ट्रेनिंग सेंटर
रावत शॉपिंग प्लाजा, चौमूँ , जयपुर
केवल महिलाओं के लिए
AD
जेम्स ब्यूटी पार्लर के बारे में अधिक देखे »

जिस पर एसीबी उदयपुर इकाई के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (Additional Superintendent of Police) उमेश ओझा के नेतृत्व में शिकायत का सत्यापन किया जाकर आज उप अधीक्षक पुलिस हेरम्ब जोशी एवं उनकी टीम द्वारा ट्रेप कार्यवाही करते हुये शिवम भट्ट कनिष्ठ अभियन्ता (संविदाकर्मी) नगर निगम (Municipal Corporation), उदयपुर को परिवादी से 3 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है।

एसीबी उदयपुर के पुलिस अधीक्षक (Superintendent of Police) आलोक श्रीवास्तव के निर्देशन में आरोपी के आवास एवं अन्य ठिकानों की ए.सी.बी टीमों द्वारा तलाशी जारी है। एसीबी द्वारा मामले में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के अन्तर्गत प्रकरण दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान किया जायेगा।

एसीबी महानिदेशक, भगवान लाल सोनी ने समस्त प्रदेशवासियों से अपील की है कि भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टोल-फ्री हैल्पलाईन नं. 1064 एवं Whatsapp हैल्पलाईन नं. 94135-02834 पर 24X7 सम्पर्क कर भ्रष्टाचार के विरुद्ध अभियान में अपना महत्वपूर्ण योगदान दें। एसीबी आपके वैध कार्य को करवाने में पूरी मदद करेगी। विदित रहे कि एसीबी राजस्थान (Rajasthan) राज्य में राज्य कर्मियों के साथ-साथ केन्द्र सरकार के कार्मिकों के विरूद्ध भी कार्यवाही करने को अधिकृत है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *