अवैध देशी पिस्टल के साथ दो गिरफ़्तार, दो जिंदा कारतूस व थार जीप जब्त

कोटपूतली थाना पुलिस ने बड़ी कार्यवाही करते हुए अवैध देशी पिस्टल (Illegal Country Made Pistol) मय दो जिंदा कारतूस सहित दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है।
कोटपूतली थाना पुलिस ने बड़ी कार्यवाही करते हुए अवैध देशी पिस्टल (Illegal Country Made Pistol) मय दो जिंदा कारतूस सहित दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है।

जयपुर। कोटपूतली थाना पुलिस (Kotputli Police Station) ने बड़ी कार्यवाही करते हुए अवैध देशी पिस्टल (Illegal Country Made Pistol) मय दो जिंदा कारतूस (Two Live Cartridges) सहित दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। पुलिस (Police) ने आरोपियों से एक थार जीप भी जब्त की है।

जिला पुलिस अधीक्षक (District Superintendent of Police) मनीष अग्रवाल ने बताया कि दिनांक 18/12 / 2021 को विशेष अभियान के तहत थानाधिकारी कोटपूतली सवाई सिंह के नेतृत्व में टीम का गठन किया जाकर आसूचना संकलित की गई। जिस पर एक थार जीप में दो संदिग्धो के हथियार के साथ होने की सूचना पर दौराने कार्यवाही नागाजी की गोर कोटपूतली से एक थार जीप में सवार संदिग्ध युवको की तलाशी ली गई ।

HD मेकअप, हेयर स्पा, हेयर स्टाइलिंग, स्किन केयर, मैनीक्योर, आदि करवाना चाहते हो?
जेम्स हर्बल ब्यूटी पार्लर एंड ट्रेनिंग सेंटर
रावत शॉपिंग प्लाजा, चौमूँ , जयपुर
केवल महिलाओं के लिए
AD
जेम्स ब्यूटी पार्लर के बारे में अधिक देखे »

तो उनमें से विनोद उर्फ गोलु उर्फ टाईगर पुत्र रामस्वरूप जाति गुर्जर उम्र 22 साल निवासी माण्डली थाना बानसुर जिला अलवर (Alwar) के कब्जे से एक देशी पिस्टल (Pistol) व विकाश पुत्र झाबर मल जाति गुर्जर उम्र 22 साल निवासी माण्डली थाना बानसुर जिला अलवर के कब्जे से दो जिंदा कारतूस मिलने पर देशी पिस्टल (Pistol) व कारतूस जब्त किया गया व आरोपियों को गिरफ़्तार किया गया। पुलिस का अनुसंधान जारी है।

पुलिस ने बताया कि अभियुक्त विनोद उर्फ गोलु उर्फ टाईगर पूर्व मे उदयपुर (Udaipur) में हुई बैंक डकैती में शामिल रहा है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *