Panchayat Chunaav 2021: मतदान के लिऐ जाते समय सांप ने काटा, जयपुर रैफर!

वीडियो के माध्यम से पूरी खबर देखे:-

मुण्डली पंचायत में बूथ पर मतदान (Vote) के लिए जाते समय एक बुजुर्ग व्यक्ति को सांप ने काट लिया।

रेनवाल। नवसृजित रेनवाल पंचायत समिति(Renwal Panchayat Samiti) के हो रहे चुनाव (Panchayat Chunav 2021) में आज मुण्डली पंचायत में बूथ पर मतदान (Vote) के लिए जाते समय एक बुजुर्ग व्यक्ति को सांप ने काट लिया। सांप (Snake) के काटने की खबर सुनते ही लोगो में अफरा तफरी मच गई। मौके पर मौजूद लोगों ने घायल व्यक्ति को इलाज के लिए तुरन्त अस्पताल (Hospital) पहुंचाया। मतदान के लिए जाते समय एक बुजुर्ग को सांप ने काट दिया जिससे बुजुर्ग की हालत स्थिर बनी हुई है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार मुण्डली पंचायत (Mundali Panchayat) में हो रहे पंचायत समिति के चुनाव में मतदान (Vote) के लिए जाते समय बूथ के रास्ते में आने वाले मकान के पास रखी झाड़ियों में से अचानक एक सांप निकल कर बाहर आ गया एवं सडक पार दूसरी तरफ जा रहा था तथा उसी दरमियान बुजुर्ग व्यक्ति भँवरसिंह नाथावत(60) जिनको दिखाई भी कम देता है। उनका एक पैर हडबडाहट में सांप पर रख गया जिससे सांप ने काट दिया। सांप के काटने से बुजुर्ग व्यक्ति बेहोश होकर वही गिर गया।

HD मेकअप, हेयर स्पा, हेयर स्टाइलिंग, स्किन केयर, मैनीक्योर, आदि करवाना चाहते हो?
जेम्स हर्बल ब्यूटी पार्लर एंड ट्रेनिंग सेंटर
रावत शॉपिंग प्लाजा, चौमूँ , जयपुर
केवल महिलाओं के लिए
AD
जेम्स ब्यूटी पार्लर के बारे में अधिक देखे »

दूसरी तरफ से वोट (Vote) डाल कर आ रहे भंवरलाल निठारवाल ने जब यह घटना देखी तो तुरंत पास ही वोटिंग प्रक्रिया में लगे ग्रामीणो तथा उम्मीदवारो को आवाज देकर बुलाया मौके पर बुलाया। मौके पर पहुंचे ग्रामीणो ने बुजुर्ग को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र रेनवाल (Community Health Center Renwal) में इलाज के लिए भर्ती कराया जहाँ से चिकित्सकों ने उसे जयपुर एस एम एस हास्पिटल के लिए रैफर कर दिया। जहां बुजुर्ग की हालत स्थिर बताई जा रही है।

इस प्रकार वोट (Vote) डालने के लिए जा रहे व्यक्ति को रास्ते में अचानक आये सांप के काटने तथा सांप के पास के मकान के पत्थरो ओर झाड़ियों में छुपने पर एक बार तो मतदान स्थल के आस-पास अफरा-तफरी और भय का माहौल बन गया।

इस स्थिति को गंभीरता से लेते हुये मतदान (Vote) का काम देख रहे कार्यकर्ताओ ने स्थिति को संभालने की कोशिश की और अपने-अपने स्तर पर सांप को ढूंढने का भरसक प्रयास भी किया। मतदान (Vote) के समय अचानक सांप निकलने की स्थिति को गंभीरता से लेते हुये सरपंच लालाराम मीणा ने बताया कि तुरंत ही पंचायत स्तर पर सांप को पकडने का प्रयास किया जायेगा। ( रेनवाल से विष्णु जाखोटिया)

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *