Krishan Janmashtmi 2021: कृष्ण जन्माष्टमी पर लड्डू गोपाल के रंगो में रंग गए बाजार, रंग बिरंगी पोशाकें व झूले कर रहे है आकर्षित

जयपुर। रक्षाबंधन (Raksha Bandhan) की राखियों के बाद अब बाजार में कृष्ण जन्माष्टमी के रंगो में रंग गए है। हर छोटी बड़ी दुकानों पर जन्माष्टमी से संबंधित सामान देखने को मिल रहा है। आने वाली 30 अगस्त, सोमवार को कृष्ण जन्माष्टमी का त्योहार (Festival) पूरे देश में बड़े धूम धाम से मनाया जाएगा। वही कृष्ण जन्माष्टमी के चलते बाजार सजने लग गए है और बाजारों में ग्राहकों की चहल पहल भी बढ़ गई है।

वही मंदिरों में भी कृष्ण जन्माष्टमी (Krishan Janmashtmi 2021) की तैयारियां शुरू हो गई हैं। शहर में कई मंदिरों (Temple) में विशेष सजावट होगी। कई लोग अपने घर पर भगवान कृष्ण के बाल स्वरूप की भी पूजा करते हैं, जिन्हें लड्डू गोपाल (Laddu Gopal) कहा जाता है। लड्डू गोपाल की पूजा के साथ उनकी सेवा एक छोटे बच्चे जैसे की जाती है। लड्डू गोपाल की पूजा से घर की सभी परेशानियां दूर होती हैं। लड्डू गोपाल के प्रसन्न होने से व्यक्ति का मन बहुत प्रसन्न रहता है। लड्डू गोपाल भक्त का भाव ग्रहण करते हैं।

HD मेकअप, हेयर स्पा, हेयर स्टाइलिंग, स्किन केयर, मैनीक्योर, आदि करवाना चाहते हो?
जेम्स हर्बल ब्यूटी पार्लर एंड ट्रेनिंग सेंटर
रावत शॉपिंग प्लाजा, चौमूँ , जयपुर
केवल महिलाओं के लिए
AD
जेम्स ब्यूटी पार्लर के बारे में अधिक देखे »

दुकानों पर लड्डू गोपाल (Laddu Gopal) सज गए हैं। भगवान लड्डू गोपाल को झूला झुलाने के लिए रंग-विरंगे झूले भी महिलाओं को खूब आकर्षित कर रहे हैं। आज बाजार में पुरुष ,महिलाएं व युवतियां श्रीकृष्ण के बाल स्वरुप लड्डू गोपाल की मूर्ति खरीदते दिखाई दिए तो कुछ ने श्रीकृष्ण को पालने में झुलाने के लिए पालने व पोशाकें खरीदे।

लड्डू गोपाल (Laddu Gopal) के साजो सामान के बड़े विक्रेता रूड़मल बुकसेलर के मालिक मिथिलेश सैनी ने बताया कि लड्डू गोपाल के लिए उनके पास कई प्रकार के रंग विरंगे झूले, बांसुरी, रेशम की गद्दी व तकिया इस बार सब कुछ नए कलेवर में उपलब्ध है।कई रंगों की पोशाकें, मोर पंख व डायमंड लगा मुकुट, मोती की माला, डायमंड जड़ित बांसुरी लोगों को खूब लुभा रही है।

बाजार में बर्तन और मूर्तियों की दुकानों पर भी लड्डू गोपाल (Laddu Gopal) और राधा कृष्ण (Radha Krishna) की प्रतिमाओं की हर रेंज में उपलब्ध है। घरों पर झांकियां सजाने की सामग्री की भी खूब बिक्री खूब हो रही है। बच्चें घर के मंदिर सजाने के लिए रंग बिरंगे कागज खरीद रहे है। किराना बाजार से लेकर पूजन सामग्री बेचने वालों तक के यहां भीड़ लगी है। आपको बतादें कि बुधवार को विशेष और दुर्लभ संयोगों के साथ श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पर्व मनाया जाएगा।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *