
जयपुर। जयपुर आयुक्तालय (Jaipur Commissionerate) के चौमूं थाना पुलिस (Chomu Police Station) ने गायक कलाकार के अपहरण (Kidnapping) की घटना का खुलसा करते हुए उसे दस्तयाब कर लिया है। पुलिस (Police) ने गुमशदा युवक को पलसाना जिला सीकर से दस्तयाब किया है।
पुलिस उपायुक्त जयपुर पश्चिम (Deputy Commissioner of Police Jaipur West) ऋचा तौमर ने बताया कि दिनांक 22-02-2022 को चिमनपुरा थाना चौमूं जिला जयपुर परिवादी गजानन्द ने अपने पुत्र राहुल कुमार वर्मा जिसकी उम्र 25 साल के गुम होने के संबंध में थाने में रिपोर्ट पेश की थी जिस पर थाना चौमू पर मामला दर्ज कर गुमशुदा राहुल कुमार वर्मा की तलाश प्रारम्भ की गई। लेकिन दिनांक 23-02-2022 को गुमशुदा राहुल कुमार वर्मा के परिवारजन व अन्य गांव के लोगों ने राहुल कुमार वर्मा के अपहरण (Kidnapping) होने की बात को लेकर स्वपन्न लोक सर्किल पर धरना प्रदर्शन किया व नारेबाजी की गई जिनको काफी समझाईस करने पर धरना समाप्त किया गया। गजानन्द वर्मा की रिपोर्ट पर थाना चौमू पर मुकदमा दर्ज कर अपहृत राहुल की तलाश हेतु थाना चौमू की विशेष टीम गठित कर तलाश प्रारम्भ की गई।


चौमूं थानाधिकारी हेमराज के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई। अपहरण (Kidnapping) की सूचना को जरिये पीसीआर वायरलैस मैसेज किया गया । सभी सोशल मिडिया ग्रुपो पर अपहृत (Kidnapping) की फोटो भेजकर तलाश हेतु मैसेज किये गये। अपहृत / गुमशुदा राहुल कुमार वर्मा को पलसाना के पास जिला सीकर से दस्तयाब किया गया।
कर्जा मांगने वालों द्वारा बार-बार पैसे मांगने के दबाव के चलते रची अपहरण (Kidnapping) की साजिश:
जांच में पाया गया कि अपहत / गुमशुदा (Kidnapping) राहुल कुमार वर्मा के कर्जा अधिक होने के कारण व कर्जा मांगने वालों द्वारा बार-बार पैसो का दबाव देने पर वह दिनांक 22-02-2022 को मोटरसाईकिल से अपने घर से रवाना होकर झोटवाडा पहुंचा। जंहा पर अपना गाना बजाने वाला ऑर्गन 50 हजार रूपये में बेचा लेकिन वंहा पर भी उसको पूरे रूपये प्राप्त नही होकर केवल 25 हजार रूपये ही प्राप्त हुये। पैसे मांगने वाले अधिकतर लोगो का करार दिनांक 22-02 2022 का ही था। इसलिये वह वहा से रवाना होकर अपने अन्य साथी गजानन्द रैगर के साथ स्वपन्न लोक जाहोता आ गया।
राहुल वर्मा ने अपनी मोटरसाईकिल को स्वपन्न लोक में लावारिस रूप में पटककर, अपनी घड़ी व हेलमेट का कांच तोडकर उनको वंही फेंक दिया ताकि लोगों को लगे कि उसका अपहरण (Kidnapping) हुआ है। अपने मोबाईल फोन को बंद कर लिया व अपने साथी गजानन्द रैगर की मोटरसाईकिल पर बैठकर जयपुर की तरफ चला गया। बेनाड फाटक से गजानन्द रैगर को वापस भेज दिया व खुद अजमेर, भीलवाडा, चितौडगढ होते हुये उदयपुर की तरफ चला गया जिसको गठित टीम द्वारा आज पलसाना के पास सीकर से दस्तयाब किया गया। इस प्रकार राहुल कुमार वर्मा ने कर्जा अधिक होने के कारण व कर्जा मांगने वालो द्वारा बार-बार पैसो का दबाव देने के कारण स्वयं के अपहरण (Kidnapping) होने जैसी घटना को अंजाम दिया गया।