
जयपुर। यूक्रेन (Ukraine) व रूस के बीच चल रहे संकट से प्रभावित प्रवासी विद्यार्थी तथा कामगार स्वदेश लौटने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं। आज सुबह राजस्थान (Rajasthan) के 17 विद्यार्थी दिल्ली एयरपोर्ट पर पहुंचे।
एयरपोर्ट पहुंचने पर दिल्ली (Delhi) स्थित आवासीय आयुक्त कार्यालय द्वारा संचालित राजस्थान हेल्पडेस्क के अधिकारियों ने उन्हें रिसीव किया तथा अपने गंतव्य पर जाने के लिए विद्यार्थियों को सुविधानुसार राजकीय वाहन, ट्रेन और उनके परिजनों के साथ भेजने की समुचित व्यवस्थाएं सुनिश्चित की।


यूक्रेन संकट से प्रभावित प्रवासी राजस्थानियों को सकुशल वापस लौटाने के लिए समुचित सुविधाएं मुहैया करवाने के लिए राज्य सरकार की तरफ से नामित नोडल अधिकारी राजस्थान फाउंडेशन के आयुक्त (Commissioner of Rajasthan Foundation) धीरज श्रीवास्तव ने बताया कि आज सुबह राजस्थान के 17 विद्यार्थी यूक्रेन से दिल्ली एयरपोर्ट पर पहुंचे हैं।
उनमें से कोटा क्षेत्र के 6 विद्यार्थियों को दिल्ली एयरपोर्ट से रेलवे स्टेशन तक पहुंचा कर कोटा में संबंधित अधिकारियों को सूचित किया गया, ताकि वह सुरक्षित अपने घर तक पहुंच सके। 3 विद्यार्थियों को राजकीय वाहन से जयपुर (Jaipur) भेजा गया है तथा शेष 8 विद्यार्थी अपने पेरेंट्स के साथ दिल्ली एयरपोर्ट (Delhi Airport) से रवाना किए गए हैं।