जयपुर। शिवदासपुरा थाना पुलिस (Shivdaspura Police Station) ने युवक का अपहरण (Kidnapped) कर 5 लाख रूपए की फिरौती (Ransom) मांगने वाले 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस (Police) के अग्रिम जांच जारी है।
पुलिस उपायुक्त जयपुर दक्षिण (Deputy Commissioner of Police Jaipur South) मृदूल कच्छावा ने बताया कि थाना शिवदासपुरा पर परिवादी बाबूलाल शर्मा ने मुकदमा दर्ज कराया कि मेरा पुत्र सौभित गोनेर मे किराये से मकान लेकर पढाई कर रहा है। दिनांक 27.1.2022 को मेरे व मेरी पत्नि के मोबाईल पर एक फोन आया जिसने बताया कि हमने आपके पुत्र का अपहरण (Kidnapped) कर लिया है।
आप अपने पुत्र को जिन्दा देखना चाहते 05 लाख रूपये लेकर आ जाना तथा इसके बारे में किसी को बताया तो जान से मार देगे। हम बताये उस जगह पर आकर हमे 5 लाख रूपये दे देना व अपने पुत्र को ले जाना (Kidnapped) आदि। इस रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज कर अनुसंधान किया गया ।
मामले की गंभीरता को देखते हुये भरत लाल मीना अति. पुलिस उपायुक्त, जयपुर दक्षिण के मार्गदर्शन में सहायक पुलिस आयुक्त चाकसू जयपुर दक्षिण के. के अवस्थी के नेतृत्व में शिवदासपुरा थानाधिकारी के द्वारा एक टीम का गठन किया गया।
गठित टीम द्वारा ने आसूचना व मोबाईल नबरो के धारको के पते व मोबाईल काल डिटेल के आधार पर 2 आरोपियों रोहीत बैरवा निवासी गांव लखेसरा थाना कानोता जयपुर व विशाल महावर निवासी म.न. 1 पकंज विहार कालोनी लखेसरा रोड कानोता जयपुर (Jaipur) को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने आरोपियों से घटना में काम में ली गई मोटरसाईकिल बरामद कर ली है।