अन्तर्राज्यीय नकबजन गैंग का खुलासा: गैंग के चार सदस्य गिरफ्तार, एक देशी कट्टा मय 03 जिन्दा कारतूस बरामद

मुहाना थाना पुलिस व बनेठा थाना पुलिस ने अन्तर्राज्यीय नकबजन गैंग (Inter-State Nakabjan Gang) का खुलासा करते हुए गैंग के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है।
मुहाना थाना पुलिस व बनेठा थाना पुलिस ने अन्तर्राज्यीय नकबजन गैंग (Inter-State Nakabjan Gang) का खुलासा करते हुए गैंग के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है।

जयपुर। मुहाना थाना पुलिस (Muhana Police Station) व बनेठा थाना पुलिस (Banetha Police Station) ने अन्तर्राज्यीय नकबजन गैंग (Inter-State Nakabjan Gang) का खुलासा करते हुए गैंग के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है। पुलिस (Police) ने आरोपियों से चार लाख रूपये से अधिक की कीमत का नकबजनी का माल व एक देशी कट्टा मय 03 जिन्दा कारतूस बरामद किए है।

अति पुलिस आयुक्त (Additional Commissioner of Police) आयुक्तालय जयुपर (Commissionerate Jaipur) अजयपाल लम्बा ने बताया कि सहायक पुलिस आयुक्त मानसरोवर हरिशंकर व उनियारा वृताधिकारी शकील खान के निकट सुपरविजन में मुहाना थानाधिकारी लखन सिंह खटाना के नेतृत्व में एक संयुक्त टीम गठन किया गया।

HD मेकअप, हेयर स्पा, हेयर स्टाइलिंग, स्किन केयर, मैनीक्योर, आदि करवाना चाहते हो?
जेम्स हर्बल ब्यूटी पार्लर एंड ट्रेनिंग सेंटर
रावत शॉपिंग प्लाजा, चौमूँ , जयपुर
केवल महिलाओं के लिए
AD
जेम्स ब्यूटी पार्लर के बारे में अधिक देखे »

अति. पुलिस आयुक्त आयुक्तालय जयुपर अजयपाल लम्बा ने बताया कि संयुक्त टीम द्वारा आसूचनाओं का संकलन किया गया। इस दौरान जरिये मुखबीर सूचना प्राप्त हुई कि पुलिस थाना बनेठा जिला टोंक के बालिका के अपहरण का आरोपी आशाराम गुर्जर, उसके दोस्त दीपक योगी के किराये के मकान, जय अम्बे विहार केश्यावाला सरकारी पानी की टंकी के पास मुहाना थाना मुहाना में रह रहा है।

अति. पुलिस आयुक्त आयुक्तालय जयुपर अजयपाल लम्बा ने बताया कि संयुक्त टीम द्वारा आसूचनाओं का संकलन किया गया। इस दौरान जरिये मुखबीर सूचना प्राप्त हुई कि पुलिस थाना बनेठा जिला टोंक के बालिका के अपहरण का आरोपी आशाराम गुर्जर, उसके दोस्त दीपक योगी के किराये के मकान, जय अम्बे विहार केश्यावाला सरकारी पानी की टंकी के पास मुहाना थाना मुहाना में रह रहा है।

उक्त सूचना पर संयुक्त टीम द्वारा उक्त मकान की घेराबंदी कर अन्तर्राज्यीय गैंग (Gang) के सदस्य दीपक योगी निवासी गाँव पचाला थाना अलीगढ़ जिला टोंक, दिव्याश उर्फ देवा निवासी बी-51 चन्द्रशेखर कोलोनी उद्योगनगर थाना उद्योग नगर कोटा, दिलीप सिंह निवासी एसआर पब्लिक स्कूल के पास बंगाली कोलोनी उद्योग नगर थाना उद्योग नगर, कोटा व अभय सिंह निवासी डीसीएम इन्द्रा गांधी नगर कोटा थाना उद्योग नगर, कोटा को दस्तयाब किया गया।

दीपक योगी से एक देशी कट्टा मय 03 जिंदा कारतूस बरामद एवं लाखों रूपये की कीमत के जेवरात व लेपटॉप, मंहगे मोबाईल हेडसेट बरामद किया गया। पूछताछ पर गैंग (Gang) के सरगना सोनू राजपूत उर्फ सोनू बन्ना निवासी सुरेली जिला टोंक व अन्य द्वारा उक्त किराये के कमरे पर रहकर अलग अलग स्थानों पर चोरी एवं नकबजनी की वारदातों को अंजाम दिया गया।

पूछताछ में बताया कि पुलिस थाना उद्योग नगर जिला कोटा क्षेत्र में पार्किंग के विवाद को लेकर फायरिंग की घटना व जानलेवा हमला के प्रकरण में सोनू सिंह नामजद अभियुक्त हैं एवं अन्य साथी संदिग्ध आरोपी है जिनकी कोटा पुलिस को तलाश है। आरोपीगणों से पुलिस थाना मुहाना, थाना बनेठा जिला टोंक एवं थाना उद्योगनगर जिला कोटा पूछताछ जारी है, जिनसे नकबजनी एव चोरी की वारदातों के खुलासे की संभावना है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *