सोशल मीडिया पर दूल्हा-दुल्हन (Bride-Groom) का एक वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें दूल्हा-दुल्हन (Bride-Groom) जेसीबी (JCB) के बकेट पर सवार दिख रहे हैं।
दोनों ने बड़े ही ‘स्वैग’ के साथ अनोखे अंदाज में वेडिंग वेन्यू (Wedding Venue) में एंट्री ली। दूल्हा और दुल्हन जेसीबी (JCB) के बकेट में बैठकर आए लेकिन फिर अचानक जो हुआ उसने शादी में एंट्री का पूरा मजा ही किरकिरा कर दिया।
सोशल मीडिया पर वीडियो को लेकर लोग तरह तरह की प्रतिक्रिएं दे रहे है। दरअसल, वायरल वीडियो में दूल्हा-दुल्हन जेसीबी (JCB) के बकेट में बैठकर वेडिंग वेन्यू में एंट्री ले रहे थे लेकिन तभी जेसीबी (JCB) का बकेट नीचे की ओर मुड़ गया और दूल्हा-दुल्हन दोनों बकेट से औंधे मुंह नीचे गिर गए। दोनों को जेसीबी से नीचे गिरता देख मौके पर मौजूद मेहमान चौंक गए।
वीडियो में देखा जा सकता है कि शादी (Marriage) के प्रोग्राम में मेहमान दूल्हा-दुल्हन की प्रतीक्षा कर रहे हैं। तभी JCB पर बैठकर यूनिक स्टाइल में दोनों की एंट्री हो दूल्हे ने ब्लैक कोट-पैंट पहना हुआ है, जबकि दुल्हन सफेद ड्रेस में नजर आ रही है।
लेकिन इस बीच अचानक से जेसीबी (JCB) का अगला हिस्सा खुल जाता है और कपल ऊंचाई से जमीन पर रखी खाने की मेज पर गिर पड़ते हैं। ये मंजर देखकर वहां मौजूद मेहमान अवाक रह गए। इन दिनों ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।