बॉलीवुड अभिनेता जॉन अब्राहम (Bollywood Actor John Abraham) अपनी फिटनेस और दमदार एक्शन के लिए जाने जाते है। जॉन सोशल मीडिया (Social Media) पर भी काफी सक्रिय रहते है। वे अक्सर अपने फैंस से संवाद भी करते रहते है।
बॉलीवुड फिल्मों के मशहूर सुपरस्टार जॉन अब्राहम (Superstar John Abraham) के प्रशंसकों के लिए अब एक बुरी खबर है। जॉन के फैंस आज मंगलवार सुबह उस वक्त हैरान रह गए , जब उन्होंने देखा कि जॉन के अकॉउंट की सारी पोस्ट डिलीट हो गई है।
लगता है अभिनेता का इंस्टाग्राम अकाउंट (Instagram Account) हैक हो चुका है। हैकर ने जॉन की सारी पोस्ट्स डिलीट कर दी हैं। आपको बतादें, जॉन अब्राहम के अकाउंट को ब्लू टिक भी मिला हुआ है। जॉन अब्राहम (John Abraham) के इंस्टाग्राम (Instagram) पर लगभग 9.7 मिलियन फॉलोअर्स हैं। पोस्ट्स की बात करें तो वह बहुत संख्या में थी, मगर अब वहीं पर जीरो पोस्ट दिख रहा है।
वही मॉडलिंग (Modeling) से अपने करियर का आरम्भ करने वाले जॉन अब्राहम (John Abraham) आज बॉलीवुड के जाने-माने सितारों में से एक हैं। एक आउटसाइडर होने के बाद भी वह बॉलीवुड (Bollywood) में अपनी पहचान बना चुके हैं। बेहद कम ही ऐसा होता है, जब किसी प्रोड्यूसर्स/निर्देशक ने जॉन पर पैसा लगाया तथा वो उन्हें निराश कर दें।
वही अभी तक खबर नहीं प्राप्त हो पाई है कि आखिर हैकर है कौन। बता दें कि हाल ही में जॉन अब्राहम (John Abraham) की फिल्म ‘सत्यमेव जयते 2’ रिलीज हुई है। बॉक्स ऑफिस पर इस मूवी ने कुछ विशेष कमाई नहीं की है। वहीं, ऑडियंस के बीच इस फिल्म की अधिक चर्चा भी नहीं हुई है।