
जयपुर। चंदवाजी थाना पुलिस (Chandwaji Police Station) ने लोडेड पिस्टल (Loaded Pistol) व देशी कट्टे (Country-Made Pistol) के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस (Police) ने आरोपी से चार ग्राम स्मैक भी जब्त की है। पुलिस का अग्रिम अनुसन्धान जारी है।
जिला पुलिस अधीक्षक जयपुर ग्रामीण (District Superintendent of Police, Jaipur Rural) मनीष अग्रवाल ने बताया कि बुधवार सुबह चन्दवाजी थानाधिकारी जितेन्द्र गंगवानी को मुखबिर से सूचना मिली कि अचरोल बस स्टेण्ड के पास हॉस्टल में एक युवक अमर सिंह चौधरी रहता है जो अभी हॉस्टल के नीचे खड़ा रहकर अवैध मादक पदार्थ स्मैक को बेचने के लिए किसी के इन्तजार में है। यह आस-पास के विश्वविद्यालयों में ग्राहकों को स्मैक बेचता है।


सूचना पर थानाधिकारी जितेन्द्र गंगवानी मय जाप्ता के अचरोल बस स्टेण्ड एसबीआई एटीएम के पास पहुँचे। जहाँ पर एक लडका पीठ पर काला बैग लगाये हुये खड़ा दिखाई दिया जिसका नाम पता पूछा गया तो अपना नाम अमर सिंह चौधरी निवासी रतनपुरा पुलिस थाना रायसर जिला जयपुर (Jaipur) बताया जिसकी तलाशी ली गयी तो उसके कब्जे से चार ग्राम अवैध मादक पदार्थ स्मैक व एक इलेक्ट्रोनिक कांटा मिला।
उन्होंने बताया कि बैग की तलाशी ली गई तो एक लोडेड पिस्टल (Pistol) तीन जिन्दा कारतूस, एक देशी कट्टा मय दो जिन्दा कारतूस व एक 12 बोर का जिन्दा कारतूस मिला। इस मामले में आर्म्स एक्ट में प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि प्रारम्भिक पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह चिमनपुरा कॉलेज (Chimanpura College) से बी.एससी द्वितीय वर्ष तक पढ़ा है। दो वर्ष पहले उसके भाई सागर जाट ने राहुल सैन निवासी जयपुर की हत्या कर लाश मनोहरपुर में एक बोरवेल में डाल दी थी जिसका प्रकरण हरमाड़ा पुलिस थाने (Harmada Police Station) में दर्ज किया गया था जिसमें उसका भाई सागर अभी तक जेल में है तब से उसने पढ़ाई छोड़ दी थी।
विनोद लाम्बा निवासी निठारा, शाहपुरा तथा गणपत यादव निवासी मानपुरा माचेंडी मेरे दोस्त हैं। ये लोग निम्स युनिवर्सिटी (NIMS University) में नर्सिंग के छात्र हैं। इन्होंने मुझे निम्स में अपनी धाक जमाने के लिये निम्स परिसर में हथियार लेकर चलने को कहा था तो हम तीनों शनिवार को एडम ब्लॉक में आये थे। जहाँ हमारा सिक्योरिटी गार्ड से झगड़ा हो गया तो मैंने उस पर पिस्टल (Pistol) तान दी थी फिर हम वहाँ से भाग गये थे।
उन्होंने बताया कि इस मामले में रविवार को निम्स प्रशासन की तरफ से प्रकरण दर्ज करवाया गया था। इस मामले में गणपत यादव निवासी मानपुरा माचेड़ी को भी आज गिरफ्तार कर लिया गया है जबकि विनोद लाम्बा की तलाश जारी है।