जयपुर। जयपुर आयुक्तालय (Jaipur Commissionerate) की मुहाना पुलिस (Muhana Police Station) ने लुटेरी दुल्हन (Robber Bride) के तथाकथित पिता को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस (Police) शेष आरोपियों व लूटेरी दुल्हन (Robbery Bride) की गिरफ्तारी का प्रयास कर रही।
पुलिस उपायुक्त जयपुर दक्षिण (Deputy Commissioner of Police Jaipur South) हरेन्द्र महावर ने बताया कि दिनांक 14 नवम्बर 2021 को मुहाना थाने पर अभयपूरा थाना मुहाना जयपुर (Jaipur) निवासी परिवादी रामदयाल शर्मा पुत्र रामकिशोर शर्मा ने प्रकरण दर्ज करवाया कि सुरेश शर्मा व दीपक शर्मा निवासी थानागाजी अलवर, ने शम्भूदयाल पुत्र लक्ष्मीनारायण निवासी अभयपूरा जयपुर, रामचन्द्र शर्मा निवासी मुकुंदपूरा ने संगीता नाम की लडकी को सुरेश शर्मा की पुत्री बताकर परिवादी रामदयाल के साथ शादी करवा दी।
शादी (Marrage) के एवज में 14 लाख रूपये नकद ले लिये। संगीता कुछ समय तक रामदयाल की पत्नी (Robber) बनकर रही व कुछ समय बाद घर से जेवरात व 5 लाख रूपये लेकर गायब हो गयी। जिस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया।
लोगों को आये दिन शादी करवाने के नाम पर ठगी (Robber) का शिकार बनाने वाली वारदातों पर लगाम लगाने एवं इन अपराध में सक्रिय अपराधियों के विरुद्ध कार्यवाही करने के लिये एंव वारदातों पर अकुंश लगाने तथा गत दिनों में घटित घटनाओं को अंजाम देने वाले अपराधियों की गिरफ्तारी के लिये सहायक पुलिस आयुक्त मानसरोवर चिरंजीलाल मीणा के मार्गदर्शन में एवं मुहाना थानाधिकारी लखन सिंह खटाना के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया।
गठित टीम द्वारा लुटेरी दुल्हन (Robber Bride) के तथाकथित पिता सुरेश चन्द्र शर्मा निवासी गाँव मांदरी माल कवर के पास पुलिस थाना थानागाजी जिला अलवर (Alwar) को गिरफ्तार किया गया।
वारदात का तरीका:
पुलिस (Police) ने बताया कि आरोपियों द्वारा शादी नहीं होने वाले लोगों को शादी करवाने का झासा देकर अपने चंगूल में फंसाया जाता है। परिवादी ने अपनी जमीन बेचकर 14 लाख रूपये आरोपीगणों को दिये । आरोपीगणों द्वारा किसी अंजान लड़की (Robber) को अपनी पुत्री बताकर शादी करवाते है। आरोपीगणों द्वारा शादी करवाने के नाम पर मोटी राशी वसुलते है।
आरोपीगण द्वारा लड़की के परिवार में कोई अन्य रिश्तेदार नहीं होना बताते है। परिवादी ने दुल्हन (Robber) घर से गायब हो जाने के बाद राशी वापिस मांगी जिस पर झुठें दहेज व बलात्कार के मुकदमों में फंसाने की धमकी दे रहे थे। आरोपी सुरेश का ससुराल भी आसाम मे है। लुटेरी दुल्हन को भी आसाम से लाना बताते है ।