जेल में बंद बिकवा रहा था चोरी के वाहन, पुलिस ने चौपहिया वाहन चोर गैंग का किया भांडाफोड

हरमाड़ा थाना पुलिस ने अर्न्तराज्यीय चौपहिया वाहन चोर गैंग (Thief Gang) का भांडाफोड करते हुए 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
हरमाड़ा थाना पुलिस ने अर्न्तराज्यीय चौपहिया वाहन चोर गैंग (Thief Gang) का भांडाफोड करते हुए 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

जयपुर। हरमाड़ा थाना पुलिस (Harmada Police Station) ने अर्न्तराज्यीय (Inter-state) चौपहिया वाहन चोर गैंग (Thief Gang) का भांडाफोड करते हुए 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस (Police) ने आरोपियों के कब्जे से चोरी के वाहन जब्त किए है। पुलिस ने वाहन चोरो से वाहन चोरों (Thief Gang) से दो पिकअप, एक महेन्द्रा थार, एक ट्रेक्टर व वाहनों को खुर्दबुर्द किया सामान बरामद किया है।

पुलिस उपायुक्त, जयपुर पश्चिम (Deputy Commissioner of Police, Jaipur West) ऋचा तोमर ने बताया कि पुलिस थाना हरमाडा क्षेत्र में सीकर रोड के आसपास 27 जुलाई 2021 को पिकअप व अन्य वाहन चोरी की वारदात (Thief Gang) हुयी। जिस पर पुलिस थाना हरमाडा पर प्रकरण दर्ज कर आरोपियों की तलाश प्रारम्भ की गयी ।

HD मेकअप, हेयर स्पा, हेयर स्टाइलिंग, स्किन केयर, मैनीक्योर, आदि करवाना चाहते हो?
जेम्स हर्बल ब्यूटी पार्लर एंड ट्रेनिंग सेंटर
रावत शॉपिंग प्लाजा, चौमूँ , जयपुर
केवल महिलाओं के लिए
AD
जेम्स ब्यूटी पार्लर के बारे में अधिक देखे »

हरमाडा थाना क्षेत्र में एक साथ 10 दिन में लगातार हुई वाहन चोरी की वारदातों (Thief Gang) में अज्ञात आरोपियों की गिरफ्तारी व वाहनों की तलाश व बरामदगी हेतू सहायक पुलिस आयुक्त चौमूं के निर्देशन में हरमाडा थानाधिकारी मांगीलाल विश्नोई के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया।

गठित टीम द्वारा तीनों जगहों के घटनास्थलों का निरीक्षण कर आसपास के सीसीटीवी फुटेज प्राप्त किये जाकर संदिग्धों का हुलिया व आने जाने का रूट चिन्हित किया कर पूर्व के चालानशुदा मुल्जिमानों पर निगरानी की गयी। मुखबीर से प्राप्त सूचना पर कुख्यात वाहन चोर (Thief Gang) नरेन्द्र बैरवा की गतिविधियों पर निगरानी रखी गयी तथा संदिग्धों पर निगरानी रखते हुये तकनीकी सहायता प्राप्त की जाकर नरेन्द्र बैरवा को टीम द्वारा गिरफ्तार किया गया जिसने बताया कि जब अजमेर जेल में बंद वाहन चोर, शातिर नकबजन, पेट्रोल पंप व अन्य लूट करने में शातिर जयसिंह से उसकी फोन पर बाते होती हैं।

जिसने मुझे चोरी के वाहन बिकवाने बाबत बताया। जब मैं व मालीराम मीणा वाहन चोरी (Thief Gang) करते थे तो हम जयसिंह को फोन करके गाडी के बारे में बताते थे। उसके बाद जयसिंह हमें अन्जान जगह पर भेजता था। जहां पर हम वाहन को ले जाकर उसके बताये गये व्यक्ति को सोंप देते थे तथा रूपये प्राप्त कर वापस आ जाते थे।

जिस पर जयपुर जेल में बंद जयसिंह को प्रोटेक्शन वारंट पर प्राप्त किया जाकर अनुसंधान किया तो जयसिंह ने नरेन्द्र बैरवा व मालीराम के द्वारा चोरी (Thief Gang) किये गये वाहनों को अपने जानकारों को बिकवाना बताया। जयसिंह के द्वारा अपने जानकार कन्हैयालाल शर्मा व अन्य को उक्त वाहन बेचान करना बताया जिस पर कन्हैयालाल व अन्य के कब्जे से थाना हरमाडा थाना चौमू के मुकदमों का माल बरामद किया गया है तथा अन्य वाहनों की बरामदगी के प्रयास जारी हैं।

नरेन्द्र बैरवा व मालीराम मीणा मोटरसाइकिल से गावों की रोड से सीसीटीवी कैमरों से बचते हुये शहर में प्रवेश करते थे तथा जहां भी इनको वाहन खडा मिलता उसको चोरी करके गावों से ही चोरी के वाहनों को लेकर जाते थे उसके बाद चोरी के वाहनों को अजमेर जैल में बंद जयसिंह के बताये अनुसार बेचान करते थे। जयंसिह जब उक्त चोरी के वाहनों के दाम कम दिलाने लगा तो इन वाहन चोरों ने अपने मार्फत ही उक्त वाहनों को बेचान करना शुरू कर दिया ।

उक्त वाहन चोरी वारदात (Thief Gang) करने से पहले ही अपना फोन बंद करके मौके पर आते थे तथा अपने नाम की मोबाईल सिम का यूज नहीं करते थे। उक्त वाहन चोर प्रत्येक वाहन को 25 से 30 हजार रूपये में बेचान करते थे तथा आपस में बांट लेते थे। जयसिंह अपने हिस्से की राशि अपने परिचित को दिलवा देता था। उक्त मुल्जिमान ने चौमू करधनी दुदु मौजमाबाद, अजमेर, टोंक में चोपहिया वाहन पिकअप, थार व ट्रेक्टर चोरी (Thief Gang) की वारदात पूछताछ में कबूल की हैं। वाहन की खरीद करने वाला कन्हैयालाल शर्मा उक्त चोरी के वाहनों को खुर्दबुर्द कर कबाड़ में बेचता था।

गिरफ्तार आरोपी:

गिरफ़्तार आरोपी जयसिंह राव निवासी गांव दादिया पुलिस थाना अराई जिला अजमेर, नरेन्द्र बैरवा निवासी ग्राम पारली थाना पचेवर जिला टोंक, मालीराम निवासी दोलतपुरा बैनाड पुलिस थाना हरमाडा जयपुर पश्चिम, कन्हैयालाल उर्फ कान्हा निवासी मोरेड थाना परबतसर जिला नागोर व रामप्रसाद निवासी गांव बुडगियो की ढाणी डुकिया गोटी तहसील दातारामगढ जिला सीकर है। आरोपियों से पुलिस अनुसंधान जारी है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *