जयपुर। जयपुर ग्रामीण के चंदवाजी थाना पुलिस (Chandwaji Police Station) ने दुष्कर्म (Rape) के आरोपी को नागपुर (Nagpur) से गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस (Police) की अग्रिम पूछताछ जारी है।
पुलिस अधीक्षक जयपुर ग्रामीण (Superintendent of Police, Jaipur Rural) मनीष अग्रवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि महिला अत्याचार के गंभीर अपराधों की रोकथाम व अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) जिला जयपुर ग्रामीण धर्मेन्द्र यादव तथा वृत्ताधिकारी वृत्त जमवारामगढ़ (Jamvaramgarh) लाखन सिंहं के निर्देशन में चंदवाजी थानाधिकारी जितेन्द्र गंगवानी के नेतृत्व में टीम गठित की गयी।
जिला पुलिस अधीक्षक ने बताया कि गत माह बीस वर्षीय एक छात्रा के साथ दुष्कर्म (Rape) एवं वीडियो वायरल (Viral Video) करने के मामले में गुरुवार को नागपुर, महाराष्ट्र से एक युवक को गिरफ्तार किया गया है। युवती से इन्स्टाग्राम पर दोस्ती करने के बाद पहले उसे रीवा (मध्यप्रदेश) में एक होटल में बुलाया जहाँ उसका वाटस्एप हैक कर (स्कैन) लिया। फिर जयपुर (Jaipur) आकर सिंधी कैम्प के पास एक होटल में ले गया जहाँ दुष्कर्म (Rape) कर वीडियो बना लिया। वाटस्एप पर ग्रुप बनाकर ये वीडियो उसने पीड़िता के दोस्तों में वायरल (Viral) कर दिया।
पुलिस ने अभियुक्त अमितेष कुमार विश्वकर्मा पुत्र राजमणि जाति लुहार उम्र 21 साल निवासी देवास थाना गढ जिला रीवा, मध्यप्रदेश को नागपुर में एक प्राईवेट हॉस्पिटल के बाहर से गिरफ्तार कर मोबाईल जब्त कर लिया है। मामले में अनुसंधान जारी है।