“मेरी शादी इन्तजार कर सकती है, परीक्षा नहीं” : फुल मेकअप और लहंगे में परीक्षा देने पहुंची दुल्हन, वीडियो हुआ वायरल

"मेरी शादी (Marriage) इन्तजार कर सकती है, परीक्षा नहीं" :  फुल मेकअप और लहंगे में परीक्षा देने पहुंची दुल्हन, वीडियो हुआ वायरल!
“मेरी शादी (Marriage) इन्तजार कर सकती है, परीक्षा नहीं” : फुल मेकअप और लहंगे में परीक्षा देने पहुंची दुल्हन, वीडियो हुआ वायरल!

समय कब कितना बदल जाता है किसी को पता तक नहीं लगता केवल अहसास होता है की कल क्या था आज क्या है। परिवर्तन सृष्टि का नियम है। एक जमाना था जब शादी (Marriage) की तैयारियां कई महीनो पहले शुरू हो जाती थी। शादी (Marriage) की तारीख निकालते समय इस बात का भी ध्यान रखा जाता था कि परिवार या रिश्तेदारों के कोई जरूरी काम तो नहीं है। बच्चों की परीक्षाएं (Exams) तो नहीं है वगैरह।

शादी (Marriage) लड़कियों के लिए बहुत अहम होती उन्हें तैयारियां भी उस हिसाब से ही करनी पड़ती है। उनकी आवश्यकताएं काफी बदल गई है। पहले परीक्षाओं के बजाय शादी अहम होती थी। आज समय बदलने के साथ सोच भी बदल गई।

HD मेकअप, हेयर स्पा, हेयर स्टाइलिंग, स्किन केयर, मैनीक्योर, आदि करवाना चाहते हो?
जेम्स हर्बल ब्यूटी पार्लर एंड ट्रेनिंग सेंटर
रावत शॉपिंग प्लाजा, चौमूँ , जयपुर
केवल महिलाओं के लिए
AD
जेम्स ब्यूटी पार्लर के बारे में अधिक देखे »

ऐसा ही उदाहरण एक वायरल वीडियो में देखने को मिला जिसमे लड़की ने शादी के बजाय परीक्षा को ज्यादा अहमियत दी। राजकोट की शिवांगी अपनी शादी (Marriage) के दिन ही शादी के लहंगे और फुल मेकअप के साथ 5वीं सेमेस्टर की परीक्षा देने के लिए परीक्षा केंद्र पहुंची और रास्ते में कई लोगों का दिल जीत लिया। लोग यह देखकर बेहद हैरान नजर आ रहे थे कि एक दुल्हन अपनी शादी के दिन ही परीक्षा देने के लिए आई है।

इंस्टाग्राम पर साझा किए गए वीडियो में शिवांगी को एक खूबसूरत लहंगे, दुल्हन की ज्वैलरी और मेकअप में एग्जाम देते हुए देखा जा सकता है। वह परीक्षा हॉल में मौजूद अन्य छात्रों के साथ पूरी एकाग्रता के साथ बैठकर अपना पेपर लिखती हुई दिखाई दे रही हैं।

साझा किए गए वीडियो पर शानदार लाइन में लिखा गया है ‘माय शादी कैन वेट नॉट माय एग्जाम’ । यह वीडियो इंस्टाग्राम के viral bhayani अकाउंट पर अपलोड किया गया है। वीडियो तेजी से वायरल (Viral) हो रहा है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *