भूमि पर कब्जा एवं मारपीट करने का मामला हुआ दर्ज, पुलिस उपाधीक्षक संदीप सारस्वत कर रहे हैं मामले की जांच

गोविंदगढ़ थाना क्षेत्र के गांव हस्तेडा निवासी एक जने ने अपनी कब्जा शुदा भूमि पर कब्जा (Land Grab) करने एवं मारपीट करने का मामला दर्ज करवाया है।
गोविंदगढ़ थाना क्षेत्र के गांव हस्तेडा निवासी एक जने ने अपनी कब्जा शुदा भूमि पर कब्जा (Land Grab) करने एवं मारपीट करने का मामला दर्ज करवाया है।

जयपुर। गोविंदगढ़ थाना (Govindgarh Police Station) क्षेत्र के गांव हस्तेडा निवासी एक जने ने अपनी कब्जा शुदा भूमि पर कब्जा (Land Grab) करने एवं मारपीट करने का मामला दर्ज करवाया है।

गोविंदगढ़ पुलिस (Police) के अनुसार ग्राम हस्तेडा स्थित बुनकर मोहल्ला निवासी बोदूराम बुनकर ने मामला दर्ज करवाया कि हमारी कब्जा शुदा भूमि (Land Grab) पर शनिवार को दोपहर करीब 11:00 बजे हस्तेडा निवासी मालीराम मिश्रा एवं इसका लड़का नरेंद्र मिश्रा व करीब 10_20 अन्य आदमी एकराय होकर हमारी कब्जा शुदा भूमि पर कब्ज़ा (Land Grab) करने आये।

HD मेकअप, हेयर स्पा, हेयर स्टाइलिंग, स्किन केयर, मैनीक्योर, आदि करवाना चाहते हो?
जेम्स हर्बल ब्यूटी पार्लर एंड ट्रेनिंग सेंटर
रावत शॉपिंग प्लाजा, चौमूँ , जयपुर
केवल महिलाओं के लिए
AD
जेम्स ब्यूटी पार्लर के बारे में अधिक देखे »

मालीराम एवं नरेंद्र ने अन्य आदमीयो को कहा इन लोगों को यहां से भगाओ और इस जमीन पर कब्जा (Land Grab) कर लो। इस बात पर मालीराम एवं नरेंद्र व अन्य लोगों ने हमारी कब्जा शुदा भूमि (Land Grab) पर हमारी छड़िया बाहर फेंक कर हमारे 20 साल पुराने कच्चा घर जिस पर छप्पर था। इसको तोड़फोड़ कर दिया।

मेरी भाभी नारंगी देवी ने मना किया तब मेरी भाभी के साथ छड़ियों से मारपीट (Maarpeet) की। शरीर के कपड़े फाड़ डाले और भाभी के साथ अभद्रता की। मेरी भाभी ने हल्ला किया तब मैं भागकर भाभी को बचाने गया तो मेरे साथ भी मारपीट की। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। गोविंदगढ़ पुलिस उप अधीक्षक संदीप सारस्वत इस मामले की जांच कर रहे हैं।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *