
जयपुर। पुलिस आयुक्तालय (Police Commissionerate) के बस्सी थाना (Bassi Police Station) पुलिस (Police) ने अज्ञात महिला के साथ दुष्कर्म (Rape) एवं ब्लाइंड मर्डर (Blind Murder) का खुलासा करते हुए आरोपी को भीलवाड़ा (Bhilwara) से हिरासत में लिया है। आरोपी घटना को अंजाम देकर मौके से फरार हो गया था। पुलिस ने बताया कि मृतका महिला (Blind Murder) का पास ना तो कोई मोबाइल था और ना ही घटना स्थल के आस पास कोई सीसीटीवी कैमरे ऐसी विकट परिस्थिति में पुलिस आरोपी तक पहुंची। पुलिस आरोपी से अग्रिम पूछताछ में जुट गई है।


पुलिस उपायुक्त जयपुर पूर्व (Deputy Commissioner of Police Jaipur East) प्रहलाद सिंह कृष्णियों ने बताया कि दिनांक 26.09.2021 को बॉसखोह (Banskhoh) थाना बस्सी निवासी परिवादी ने रिपोर्ट पेश की कि मै परिवार सहित जन्म से बॉसखोह में निवास करता हूँ मेरी पत्नि उम्र 57 वर्ष जो रिको एरिया बस्सी मे एक प्लाईवुड फेक्ट्री में काम करने प्रतिदिन आती जाती थी। सुबह जब काम पर जाती थी तो मेरे पुत्र के साथ जाती थी।
वह शाम को बस से व अन्य साधनों से घर आती थी। दिनांक 25-09-2021 को देर शाम तक मेरी पत्नी घर नही आई। दिनांक 26-09-2021 को दोपहर में मुझे सूचना मिली की झर गांव की ढोलकी की ढाणी के चरागाह जंगल में एक महिला की लाश मिली है जिसको मैने और मेरे परिवार वालो ने जाकर देखा तो मेरी पत्नि की लाश (Blind Murder) थी।
मेरी पत्नि के शरीर पर व मुँह पर जगह जगह निशान तथा मुँह पर चोटो के निशान तथा गले मे मेरी पत्नि की साड़ी का फन्दा लगाया हुआ पाया है। मुझे यह अन्देशा है कि मेरी पत्नि का अज्ञात बदमाशो द्वारा अपहरण कर सुनसान जंगल में ले जाकर उसके साथ गलत काम किया गया है। गलत काम का विरोध किया तो उसके साथ मारपीट कर गले में साड़ी का फन्दा लगाकर उसकी हत्या (Blind Murder) कर दी है। मौके पर करीब 35-40 फीट तक घसीटने के निशान हैआदि सूचना पर थाना बस्सी पर अभियोग पंजीबद्ध कर पुलिस द्वारा अनुसंधान शुरु किया गया।
उन्होंने बताया कि अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त राजर्षिराज के पर्यवेषण बस्सी थानाधिकारी सोहन लाल, कानोता (kanota) थानाधिकारी धीरेन्द्र सिंह, डीएसटी प्रभारी मनोहर लाल व तुंगा (Tunga) थानाधिकारी रमेश मीणा के नेतृत्व मे एक विशेष टीम का गठन किया गया। सहायक पुलिस आयुक्त सुरेश सांखला के नेतृत्व में विशेष टीम को पांच भागों में विभाजित किया गया। थाना इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरो का संदिग्धों से, महिला के निवास व रिको फैक्ट्री एरिया बस्सी जहा मृतका (Blind Murder) काम करती थी वहा संदिग्धों की पहचान कर पूछताछ की व भौतिक सत्यापन किया एवं अनुसंधान किया गया। गठित सभी टीमो द्वारा 15 दिन तक किये गये अथक प्रयासों के फलस्वरुप मुल्जिम राजूलाल मीणा निवासी उगावासा थाना तुंगा जिला जयपुर पूर्व को गिरफ्तार किया गया।
उन्होंने बताया कि गिरफ्तारशुदा मुल्जिम राजूलाल मीणा व अन्य तीन के खिलाफ वर्ष 2016 में नकली नोट छापने व अपने कब्जे में रखने के आरोप में 3 साल की सजा व जुर्माना न्यायालय द्वारा किया गया। मुल्जिम ने मृतका को जो रिको एरिया बस्सी से एनएच 21 बिहारीपुरा कट संतोष रेस्ट्रोरेन्ट एण्ड हॉटल के सामने से साधन के इंतजार में खड़ी हुई थी। जिसे अपनी मोटरसाईकिल पर बासंखोह छोडने का लालच देकर बिठा लिया व ढोल की ढाणी के घने जंगलों में ले जाकर मृतका के साथ दुष्कर्म कर उसकी हत्या (Blind Murder) कर लाश को आगे नाले में फेंक दिया ।