जयपुर। कानोता थाना पुलिस (Kanota Police Station)ने क्षेत्र में दिनदहाड़े धारदार हथियार (Sharp Weapon) से किए गए युवक के ब्लाईंड मर्डर (Blind Murder) का पर्दाफाश करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने बताया कि आरोपी हत्या (Murder) के बाद से फरार चल रहा था। पुलिस (Police) की अग्रिम पूछताछ जारी है।
पुलिस उपायुक्त पूर्व (Deputy Commissioner of Police East) प्रहलाद सिंह कृष्णियों ने बताया कि दिनांक 14-11-2021 को पुलिस को अज्ञात डेड बॉडी पड़ी होने की सूचना मिली जिस पर थानाधिकारी अरुण पूनिया मय जाप्ता व एसीपी सुरेश सांखला मौके पर पहुचे। मौके पर प्लाट न. 39 सूरज नगर के सामने धारदार हथियार से गर्दन कटी युवक की लाश मिली। पुलिस को विजयपुरा सरपंच रामोतार शेरसिया ने रिपोर्ट दी, जिस पर मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई।
उन्होंने बताया कि इस पर सहायक पुलिस आयुक्त सुरेश सांखला के नेतृत्व कानोता थानाधिकारी अरुण पूनिया, बस्सी (Bassi) थानाधिकारी भूपेन्द्र सिंह, तुंगा (Tunga) थानाधिकारी रमेश मीणा व अन्य पुलिसकर्मियो की एक टीम गठित की गई। टीम को स्थानीय लोगों से जानकारी मे आया की मृतक राजू बैरवा का पडोसी सोनू रैगर हम उम्र के लोगो से कई दिन से कह रहा है कि राजू बैरवा मेरी पत्नी की तरफ गलत नजर से देखता है। मैं इसको ठिकाने (Murder) लगाऊंगा ।
घटना के बाद से सोनू रैगर फरार था। गठित टीम द्वारा दो दिन तक रात व दिन पूछताछ की गई तो सामने आया कि सोनू रैगर घर से गायब है कुछ लोगों ने उसे हथियार सहित देखा था। कुछ लोगो ने बताया की उसकी राजू से रंजिश थी पहले भी कहता था कि मैं उसको सबक सिखाऊंगा।
इसलिये शक गहरा गया जिस पर संयुक्त टीम ने सुमेल रोङ से सोनू रैगर को तलब कर अनुसंधान किया तो पहले तो वह आनाकानी करता रहा फिर जोर देकर पूछताछ की तो बताया कि में राजू बैरवा पर घर की औरतो पर गलत नजर व अवैध संबंध बाबत शक करता था इसलिये गर्दन काटकर हत्या (Murder) कर दी।
इस पर पुलिस द्वारा सोनू रैगर निवासी प्लाट न. 38 सुरज नगर विजयपुरा थाना कानोता जयपुर (Jaipur) पूर्व को गिरफ्तार किया गया । पुलिस ने बताया कि मृतक राजू बैरवा अपने मकान के सामने अपनी मोटरसाईकिल ठीक कर रहा था । तभी पडोसी युवक सोनू रैगर पीछे से मृतक की नजरे चुकाकर पीछे आकर हथियार से गर्दन पर वार किया जिस से मौके पर ही मौत हो गयी ।