नकली डीजल सप्लाई करने वाला गिरफ्तार: बायो डीज़ल के नाम पर करता था नकली डीजल सप्लाई, पुलिस ने 5 लाख की कीमत का नकली डीज़ल से भरा टैंकर किया जप्त!

कालाडेरा थाना पुलिस ने बायो डीजल (Bio Diesel) के नाम पर नकली डीजल सप्लाई करने वाले को गिरफ्तार किया है।
कालाडेरा थाना पुलिस ने बायो डीजल (Bio Diesel) के नाम पर नकली डीजल सप्लाई करने वाले को गिरफ्तार किया है।

जयपुर। जयपुर ग्रामीण पुलिस (Jaipur Rural Police) के कालाडेरा थाना पुलिस (Kaladera Police Station) ने बायो डीजल (Bio Diesel) के नाम पर नकली डीजल सप्लाई करने वाले को गिरफ्तार किया है। पुलिस (Police) ने करीबन 6000 हजार लीटर पेट्रोलियम पदार्थ (नकली डीजल) (Fake Diesel) मय टैंकर जप्त किया है जिसकी कीमत करीब 5 लाख रुपये बताई जा रही है। पुलिस अग्रिम जांच में जुट गई है।

HD मेकअप, हेयर स्पा, हेयर स्टाइलिंग, स्किन केयर, मैनीक्योर, आदि करवाना चाहते हो?
जेम्स हर्बल ब्यूटी पार्लर एंड ट्रेनिंग सेंटर
रावत शॉपिंग प्लाजा, चौमूँ , जयपुर
केवल महिलाओं के लिए
AD
जेम्स ब्यूटी पार्लर के बारे में अधिक देखे »

वृताधिकारी गोविन्दगढ़ संदीप सारस्वत ने बताया कि मुखबीर से सूचना मिली कि एक टेंकर जिसमें बायो डीजल (Bio Diesel) के नाम पर ईंधन का अन्य पदार्थों से मिश्रण कर बायो डीजल (Bio Diesel) के रूप में तैयार कर टेंकर में भरकर मण्डा रीको एरिया के आसपास बेचान करने की फिराक में है, जिसको तुरन्त नहीं पकड़ा गया तो उक्त टेंकर चालक उक्त मिश्रित पेट्रोलियम पदार्थ इंधन को खुर्द-बुर्द कर सकता है या वहां से फरार हो सकता है।

सूचना पर कालाडेरा थानाधिकारी हरबेन्द्र सिह को सूचना से अवगत करवाया गया। थानाधिकार जाप्ता सहित मण्डा गेट के पास मैन रोड़ पर पहुंचे कि रेनवाल की तरफ से उक्त टेंकर आता हुआ नजर आया, जिसको पुलिस उप अधीक्षक मय हमराही जाप्ता द्वारा रूकने का इशारा किया मगर टेंकर चालक ने टेंकर नहीं रोका व तेज गति से कालाडेरा (Kaladera) की तरफ भगाने लगा।

जिसको पुलिस द्वारा चारपोल डेयरी के पास बेरिकेड्स की सहायता से उक्त टेंकर को रूकवाया गया व टेंकर को रोड़ की साईड़ में खड़ा कर टेंकर चालक को नीचे उतार नाम, पता पूछा तो। मौके पर टेंकर की तलाशी ली गई। उक्त टेंकर चालक से टेंकर में भरे माल के संबंध में पूछताछ की गई तो मिश्रित पेट्रोलियम पदार्थ बायोडीजल (Bio Diesel) होना बताया।

उन्होंने बताया कि टेंकर की क्षमता 12,000 लीटर की होकर 3000, 3000 हजार लीटर के 4 कम्पार्टमेन्ट बने हुए हैं, जिसमें आगे व पीछे की तरफ के 2 कम्पार्टमेन्ट खाली होकर बीच के 2 कम्पार्टमेंट पेट्रोलियम पदार्थ से भरे हुए हैं। उक्त पेट्रोलियम पदार्थ के कब्जे में रख परिहवन के संबंध में कोई वैध अनुज्ञापत्र, बिल बाउचर हो तो पेश करने की हिदायत दी गई तो कोई अनुज्ञापत्र व बिल बाउचर नहीं होना बताया व काले ऑयल व एमटीओ से मिश्रण कर नकली बायोडीजल (Bio Diesel) तैयार करना बताया।

इस प्रकार टेंकर चालक से उक्त टेंकर में भरे पेट्रोलियम पदार्थ का गेज से नाप किया गया तो दोनों कम्पार्टमेन्ट में कुल 6,000 लीटर पेट्रोलियम पदार्थ होना पाया गया। टेंकर की क्षमता 12,000 लीटर की होना पाया गया। जिस पर उक्त 6,000 लीटर पेट्रोलियम पदार्थ दोनों कम्पार्टमेन्ट में से पेट्रोलियम पदार्थ बतौर नमूना सेम्पल लिया जाकर एल्युमिनियम की बोतल में भरकर मुंह बन्द कर शील्ड मोहर किया गया। इस पर मामला दर्ज कर वेदप्रकाश शर्मा निवासी प्लॉट नंबर ए-56 हंसवाटिका कॉलोनी नयाखेड़ा विद्याधरनगर, थाना शास्त्रीनगर, जिला जयपुर को जरिये फर्द गिरफ्तार किया गया।

उन्होंने बताया कि मुल्जिम द्वारा BLACK OIL व MTO व अन्य कैमिकल्स मिलाकर मिश्रण कर नकली डीजल तैयार कर लोगो को असली डीजल बताकर धोखाधडी पूर्वक सप्लाई करता है। पुलिस का अनुसंधान जारी है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *