
जयपुर। आयुक्तालय के चौमूं थाना पुलिस (Chomu Police Station) ने महिला के साथ छेडछाड करने व सोशल मीडिया पर अश्लील फोटो वायरल (Photo Viral) करने की धमकी देकर ब्लेकमेल (Blackmailing) करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी एक बैंक का है कर्मचारी जो पूर्व में भी पीड़िता को ब्लेकमेल कर हडप रूपये चुका है। पुलिस (Police) आरोपी से अग्रिम पूछताछ में जुट गई है।
थानाधिकारी हेमराज मूंड ने बताया कि दिनांक 09-10-2021 को चौमू निवासी परिवादीया ने थाना चौमू पर उपस्थित थाना होकर एक रिपोर्ट इस आश्य की पेश की कि मै पढाई करने हेतु लाईब्रेरी (Library) में जाती हूं, वंहा पर मेरे पूर्व परिचित विनोद मेहता ने मेरी अश्लील फोटो खेंच ली तथा विनोद मेहता मेरे को धमकी देने लगा कि मैंने तेरी अश्लील फोटो खींच ली है। तुम मुझे रूपये लाकर दो नही तो तुम्हारी फोटो मोबाईल पर वायरल (Photo Viral) कर तेरे व तेरे परिवार वालो को बदनाम कर दूंगा जिस डर से मैने विनोद मेहता को करीब 5,00,000 रूपये दे दिये।


विनोद मेहता मेरे से रूपये लेने के बाद मेरे से और रूपयो की मांग करने लगा तथा विनोद मेहता ने मेरे को फोन करके मिलने हेतु बुलाया तब विनोद मेहता से मिलने हेतु चली गई तब विनोद मेहता मेरे साथ अश्लील हरकते करने लगा। मेरे द्वारा विनोद को मना करने पर वो मेरे को धमकी देने लगा कि तुम चुपचाप रहो नही तो तुम्हारी फोटो वायरल (Photo Viral) कर दूंगा लेकिन उस समय तो में वंहा से चली आई।
उसके बाद आए दिन विनोद मेहता अपने मोबाईल नम्बरो से फोन करके धमकी देने लगा कि रूपये लेकर आवो नहीं तो फोटो वायरल (Photo Viral) कर तेरे को समाज में बदनाम कर दूंगा। इस पर पुलिस ने विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू की।
उन्होंने बताया कि सहायक पुलिस आयुक्त (ACP) चौमू राजेन्द्र सिह निर्वाण के विशेष दिशा निर्देश में एक टीम गठित की गई। टीम ने आज विनोद कुमार शर्मा निवासी राम नगर रेल्वे स्टेशन रोड वार्ड नम्बर 12 चौमू थाना चौमू जिला जयपुर को गिरफ्तार किया।
उन्होंने बताया कि आरोपी ने अपने मोबाईल फोन मे पीड़िता के खींचे गये अश्लील फोटोग्राफ्स को सोशल मीडिया पर वायरल (Photo Viral) करने की धमकी देकर पीड़िता को लगातार ब्लेकमेल कर रहा था। आरोपी ने पीड़िता से रूपये लेने के बाद भी और रूपयो की डिमाण्ड कर रहा था। मोबाईल मे खींचे गये फोटोग्राफ्स का दबाव बनाकर उसको बुलाकर अश्लील हरकते करता था व उसके फोटोज को वायरल (Photo Viral) करने की धमकी दे रहा था। आरोपी पीसी रिमाण्ड पर चल रहा है जिससे मामले में पुलिस की आगे की पूछताछ व तफ्तीश जारी है।