Assembly By-Election: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सतीश पूनियां ने चुनाव प्रचार में वल्लभनगर के गावों में किया जनसंपर्क, कहा – 36 कौम के लोगों का मोदी सरकार की कल्याणकारी नीतियों में पूरा भरोसा

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सतीश पूनियां ने वल्लभनगर विधानसभा उपचुनाव (Assembly By-Election) प्रचार के दौरान वहां के विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों में जनसंपर्क किया।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सतीश पूनियां ने वल्लभनगर विधानसभा उपचुनाव (Assembly By-Election) प्रचार के दौरान वहां के विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों में जनसंपर्क किया।

जयपुर। भाजपा (BJP) प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सतीश पूनियां ने आज वल्लभनगर विधानसभा उपचुनाव (Assembly By-Election) प्रचार के दौरान वहां के विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों में जनसंपर्क (Election Campaign) के दौरान बुजुर्गों, माता-बहनों व युवाओं से अपील कर भाजपा प्रत्याशी को भारी मतों से विजय बनाने की अपील की।

HD मेकअप, हेयर स्पा, हेयर स्टाइलिंग, स्किन केयर, मैनीक्योर, आदि करवाना चाहते हो?
जेम्स हर्बल ब्यूटी पार्लर एंड ट्रेनिंग सेंटर
रावत शॉपिंग प्लाजा, चौमूँ , जयपुर
केवल महिलाओं के लिए
AD
जेम्स ब्यूटी पार्लर के बारे में अधिक देखे »

डॉ. पूनियां ने मीडिया से बातचीत में कहा कि वल्लभनगर (Vallabhnagar) व धरियावद (Dhariyavad) विधानसभा उपचुनाव (Assembly By-Election) प्रचार के दौरान पार्टी के सभी वरिष्ठ लोग पहुंचे हैं, जो चुनाव प्रचार अभियान में जुटे हैं।

नामांकन से लेकर प्रचार के इस अभियान में भाजपा उम्मीदवार खेतसिंह मीणा व हिम्मत सिंह झाला को जनता का उत्साह के साथ समर्थन और आशीर्वाद मिल रहा है।

उन्होंने कहा कि इन क्षेत्रों में सभी 36 कौम के लोगों से हमने जनसंपर्क किया तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार की जन-धन, आवास, उज्जवला, आयुष्मान इत्यादि कल्याणकारी नीतियों के प्रति अपना भरोसा जताया है, हर वर्ग मोदी सरकार की नीतियों से लाभान्वित हो रहा है।

उन्होंने कहा कि 70 वर्षों की राजनीति में देश में पहली बार बुनियादी और वैचारिक बदलाव प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी लेकर आए।

डॉ. पूनियां ने कहा कि कांग्रेस (Congress) सरकार की जनविरोधी नीतियों को लेकर लोगों में भारी आक्रोश है, बढ़ी हुई बिजली दरें, अघोषित बिजली कटौती, सम्पूर्ण किसान कर्जमाफी, बिगड़ी हुई कानून व्यवस्था इत्यादि प्रमुख जनहित के मुद्दे हैं, जिनको लेकर सरकार ने वादाखिलाफी की है, जिससे राजस्थान की जनता त्रस्त है और वल्लभनगर के लोग भी इससे अछूते नहीं हैं। आने वाले समय 2023 में राजस्थान से कांग्रेस हमेशा के लिये मुक्त हो जायेगी।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *