Proceedings of Commercial Tax Department: विभाग ने राज्य में मिलावटी बायो फ्यूल एवं बेस ऑयल के संदेहास्पद प्रतिष्ठानों पर एक साथ की छापेमारी

शुक्रवार देर रात से वाणिज्यिक कर विभाग ने संपूर्ण राज्य में मिलावटी बायो फ्यूल एवं बेस ऑयल (Bio Fuel) के करीब 85 संदेहास्पद प्रतिष्ठानों पर एक साथ छापेमारी की है।
शुक्रवार देर रात से वाणिज्यिक कर विभाग ने संपूर्ण राज्य में मिलावटी बायो फ्यूल एवं बेस ऑयल (Bio Fuel) के करीब 85 संदेहास्पद प्रतिष्ठानों पर एक साथ छापेमारी की है।

जयपुर। शुक्रवार देर रात से वाणिज्यिक कर विभाग (Tax Department) ने संपूर्ण राज्य में मिलावटी बायो फ्यूल एवं बेस ऑयल (Bio Fuel) के करीब 85 संदेहास्पद प्रतिष्ठानों पर एक साथ छापेमारी (Raids) की है। प्राप्त जानकारी के अनुसार आयुक्त रवि जैन के निर्देशन में लगभग 300 अधिकारियों को सम्मिलित करते हुए करीब 85 टीमों का गठन किया गया।

HD मेकअप, हेयर स्पा, हेयर स्टाइलिंग, स्किन केयर, मैनीक्योर, आदि करवाना चाहते हो?
जेम्स हर्बल ब्यूटी पार्लर एंड ट्रेनिंग सेंटर
रावत शॉपिंग प्लाजा, चौमूँ , जयपुर
केवल महिलाओं के लिए
AD
जेम्स ब्यूटी पार्लर के बारे में अधिक देखे »

कार्यवाही के दौरान पीसांगन स्थित एक व्यवसायी से रूपये 1.10 करोड़ राशि तथा भीलवाड़ा (Bhilwara) में रूपये 33 लाख की राशि की ITC reverse करवायी गयी तथा अन्य स्थान पर राशि की नकद वसूली की जा रही है। जयपुर स्थित एक व्यवसायी द्वारा माल के फर्जी बिल जारी किये जाने सम्बन्धित तथ्य भी प्राप्त हुए हैं, जिनका विभाग के द्वारा परीक्षण किया जा रहा है।

मिलावटी बायो फ्यूल (Simultaneous Bio Fuel) एवं बेस ऑयल की अवैध बिक्री (Illegal Sale) से डीजल (Diesel) की बिक्री में लगातार गिरावट आने लगी थी। मिलावटी बायो फ्यूल एवं बेस ऑयल (Bio Fuel and Base Oil) की कीमत डीजल की तुलना में 30 से 40 रूपये प्रति लीटर कम आती है। बेस ऑयल वर्तमान में जीएसटी के दायरे में आता है।

वैट का नुकसान होने लगा था। राज्य के कुछ व्यापारी 18 प्रतिशत जीएसटी पर बेस ऑयल की खरीद कर इसे विक्रय कर रहे थे जिस पर ITC भी क्लेम किया जा रहा था।

अधिकारियो के अनुसार कई स्थानों पर गड़बड़ियां पकड़ में आयी है जिसका आकलन किया जा रहा है। इन व्यवसायियों को अपने रिकॉर्ड प्रस्तुत करने हेतु सम्मन जारी किये गये हैं तथा जांच उपरान्त एवं पंजीयन निरस्तीकरण की कार्यवाही अमल में लायी जावेगी।

शुक्रवार देर रात आरंभ हुई यह कार्यवाही शनिवार देर शाम तक जारी रही ।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *