जयपुर। करधनी थाना पुलिस (Kardhani Police Station) ने कपडा शोरूमों से कपडे चोरी (Steals) करने वाली बावरीया गैंग का पर्दाफाश करते हुए चार महिलाओं समेत पांच को गिरफ्तार किया है। पुलिस (Police) ने हजारों रुपयों के महंगे सूट व वारदात में काम में ली गई एक मारुती वैन बरामद की है। पुलिस की अग्रिम जांच जारी है।
पुलिस उपायुक्त जयपुर (पश्चिम) (Deputy Commissioner of Police, Jaipur (West)) ऋचा तोमर ने बताया कि भोमिया नगर निवारू रोड निवासी परिवादी भंवर सिंह ने दिनांक 20/3/ 2022 को एक रिपोर्ट दर्ज कराई कि मेरी कपड़े की दुकान जगन्नाथ पुरी वैद जी का चौराहा निवारू रोड पर स्थित हैं। करीब 2:50 पीएम पर दुकान पर मेरी बेटी अकेली थी। तभी एक मारुति वैन जिसमें चार पाच महिलाएं आई। वह मेरी बच्ची को अकेला देखकर बातों में लगा लिया। उन्होंने बच्ची को कोने में बैठा कर घेर लिया। मेरी दुकान से लगभग 25 राजपूती सूट जोड़ी चुरा (Steals) कर ले गई, आदि। इस मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की गई।
करधनी थानाधिकारी बनवारी लाल मीणा के नेतृत्व में जयपुर पश्चिम की विशेष टीम का गठन किया गया। गठित टीम के सदस्यों द्वारा घटनास्थल के आसपास के दो दर्जन से अधिक सीसीटीवी फुटेज चेक किए गए तो एक मारुति वैन जिसमें चार-पांच महिलाये बैठकर जाती हुयी नजर आयी। एक किलोमीटर तक सीसीटीवी कैमरों को चैक किया तो गाड़ी के नम्बर ट्रैस किये गये तो पता चला कि उक्त वारदात सरना डूगर में रहने वाले बावरिया गिरोह ने वारदात को अंजाम दिया है जिस पर दिनांक 24.03.2022 को उक्त गाड़ी में चार महिलाओं को बैनाड रोड पर देखा गया। जिस पर पुलिस टीम ने दबिश देकर गाड़ी एवं चालक व चार महिलाओं को दबोच लिया। उनकी इतला पर शोरूम से चोरी किये गये 21 राजपूती सूट जो बरामद किये गये घटना में प्रयुक्त वाहन चालक को गिरफ्तार किया जाकर गाड़ी को जब्त किया गया।
दो दर्जन से अधिक चोरी (Steals) की वारदातों को दिया अंजाम:
महिलाओं व चालक द्वारा पूछताछ में बताया कि वारदात करने के लिये चौपहिया वाहन काम में लेते है तथा अब तक जयपुर शहर (Jaipur) में चौमूं , मानसरोवर, गुर्जर की थडी, महेश नगर, वैशाली नगर, सोडाला, जगतपुरा, सागानेर, चांदपोल, कालवाड, झोटवाडा, करधनी व अन्य नागौर, अलवर (Alwar), जोधपुर (Jodhpur), बीकानेर, पाली, उदयपुर, बाड़मेर, जैसलमेर आदि जिलों से कपड़े चोरियों (Steals) की वारदात करना स्वीकार किया है।
चोरी (Steals) करने का तरीका:
महिलाए संगठित रूप से अच्छे कपड़े पहन कर शोरूमों व बाजारों में छोटे बच्चों के साथ घूमती है। ढीले कपड़े पहनती है। कपड़ों में एक प्लास्टिक का कट्टा दबा लेती है जिसका मुहं आगे की तरफ खुला रखती है और दुकानदारों को गुमराह कर कई साड़िया दिखाने की बात करके साड़िया, सूट प्लास्टिक के कट्टे में डाल लेती है और बच्चों को गाड़ी में बिठाने का बहाना बनाकर शोरूम से बाहर आकर कपड़ों को गाड़ी में डाल देती है। फिर वहा से कपडे पंसद नही आने का बहाना बनाकर चली जाती है। जिनसे पूछताछ जारी है।