जयपुर। विश्वकर्मा थाना पुलिस (Vishwakarma Police Station) ने 1 करोड 70 लाख रूपये के गबन (Embezzlement) के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस (Police) ने बताया कि आरोपी अपना मकान व व्यवसाय बन्द कर करीब 6 माह से फरार चल रहा था। पुलिस अग्रिम जांच में जुट गई है।
पुलिस उपायुक्त जयपुर पश्चिम (Deputy Commissioner of Police Jaipur West) ऋचा तोमर ने बताया कि पुलिस थाना विश्वकर्मा जयपुर पश्चिम पर परिवादी राजेन्द्र शर्मा ने इस्तगासा के जरिए दर्ज करवाया कि मेरी शुभ मारुति ऑटोकास्ट प्राईवेट लिमिटेड नाम से ऑटो पार्टस बनाने का रॉ मैटेरियल सप्लाई की कंपनी है। मेरी कंपनी से आरोपी कंपनी मैसर्स किरण उद्योग प्राईवेट लिमिटेड मानेसर, गुडगांवा हरियाणा और मैसर्स यूनिकॉस्ट ऑटोटेक प्राईवेट लिमिटेड , कोलार बैगलोर, कर्नाटक के निदेशको विवेक कुमार कुमार जैन, अरविन्द कुमार जैन और राजीव जैन ने विश्वास में लेकर अलग 1 करोड़ 70 लाख रूपये का ऑटो पार्टस बनाने का रॉ मैटेरियल खरीद कर लिया और भुगतान नही किया।
आरोपी फर्म व उसके निदेशकगणो द्वारा परिवादी के माल के पेटे भुगतान का गबन (Embezzlement) किया जाना भुगतान हेतु फर्जी या प्रचलित हस्ताक्षरों से भिन्न हस्ताक्षर वाला चैक देना परिवादी के साथ आरोपी गणो द्वारा धोखाधडी किया जाना और भुगतान के रूपयो का गबन (Embezzlement) किया जाना दर्शाता है। आदि पर मामला दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया।
विश्वकर्मा थानाधिकारी रमेश सैनी के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई। टीम द्वारा किये गये प्रयास गठित टीम द्वारा अरोपीगणो की तलाश के हर सम्भव प्रयास करते हुए पूर्व में मुल्जिम विवेक कुमार जैन, अरविन्द कुमार जैन को गिरफ्तार कर पेश न्यायालय किया जा चुका है। तीसरा अभियुक्त पूर्व के अभियुक्तों की गिरफ्तारी को देखकर काफी चौकन्ना हो गया तथा अपना रिहायसी मकान बैचकर फरार हो गया। आरोपी ने अपना व अपने परिवार के सभी सदस्यों के मोबाईल फोन बन्द करवा दिये तथा नये मोबाईल इस्तेमाल करने लग गये तथा पुराने सभी रिशतेदारो व दोस्तो से अपना सम्पर्क बन्द कर दिया और नई जिन्दगी की शुरुआत कर दी।
गठित टीम ने आरोपी की तलाश के दौरान आरोपी का जन्म स्थान से पीछा करना प्रारम्भ कर तकनिकी सहायता से आरोपी व आरोपी के परिवारजनो के नई मोबाईल नम्बरो की तलाश की तथा आरोपी के सम्भावित मोबाईल नम्बरो के आधार पर आरोपी की तलाश मोबाईल लोकेशन व कॉलडिटेल के आधार पर टीम द्वारा गुब्बारा बेचने वाले बनकर लोकेशन स्थल पर घर घर में आरोपी की तलाश की गई तथा आरोपी राजीव कुमार जैन निवासी नई दिल्ली (Delhi) हाल किरायेदार ग्रेटर नोयडा को ग्रेटर नोयडा उत्तर प्रदेश से दस्तयाब कर गिरफ्तार किया गया।