गन दिखाकर दो लाख रुपयों की लूट: दिन दहाडे ई-मित्र कर्मचारी को गन दिखाकर दो लाख रुपये की लूट; लूट की राशि में से 26 हजार रूपये बरामद

लालकोठी पुलिस ने दिन दहाडे ई-मित्र कर्मचारी को गन दिखाकर 2 लाख रुपये की लूट (Robbery) की वारदात का 3 घंटे के अंदर पर्दाफाश किया है।
लालकोठी पुलिस ने दिन दहाडे ई-मित्र कर्मचारी को गन दिखाकर 2 लाख रुपये की लूट (Robbery) की वारदात का 3 घंटे के अंदर पर्दाफाश किया है।

जयपुर। लालकोठी थाना (Lalkothi Police Station) क्षेत्र में दिन दहाडे ई-मित्र कर्मचारी को गन (Gun) दिखाकर दो लाख रुपये की लूट (Robbery) का मामला सामने आया है। पुलिस (Police) अग्रिम जांच में जुट गई है।

पुलिस उपायुक्त जयपुर (पूर्व) (Deputy Commissioner of Police, Jaipur (East)) प्रहलाद सिंह कृष्णियां ने बताया कि दिनांक 23/03/2022 को गुलाबी नगर सुशीलपुरा सोडाला जयपुर (Jaipur) निवासी परिवादी रामबाबू ने पुलिस कन्ट्रोल रूम में सूचना दी थी कि मैने एक ई-मित्र का कियोस्क E-goron computer नाम से AEN OFF बिजली विभाग अजमेरी गेट पर कर रखा है जिसमें बिजली पानी टेलीफोन के बिल जमा करे जाते है। मेरे ई-मित्र कियोस्क के कर्मचारी सुरज सिंह ने सूचना दी थी कि किसी व्यक्ति ने गन दिखाकर गल्ले में रखे हुये 2-2.50 लाख (दो-ढाई लाख ) रुपये ले गया। इस सूचना पर मैने तत्काल 100 नम्बर पर फोन किया व घटना की जानकारी दी। दिनांक 23/03/2022 को बिलो के पेटे जमा पूंजी 2-2/50 लाख दो लाख / पचास हजार अज्ञात लडका गन दिखाकर गल्ले से लूटकर ले गया,आदि। इस पर मामला दर्ज कर अनुसंधान जारी किया गया।

HD मेकअप, हेयर स्पा, हेयर स्टाइलिंग, स्किन केयर, मैनीक्योर, आदि करवाना चाहते हो?
जेम्स हर्बल ब्यूटी पार्लर एंड ट्रेनिंग सेंटर
रावत शॉपिंग प्लाजा, चौमूँ , जयपुर
केवल महिलाओं के लिए
AD
जेम्स ब्यूटी पार्लर के बारे में अधिक देखे »

लालकोठी थानाधिकारी सुरेन्द्र सिंह व मोती डूगॅरी थानाधिकारी सुरेन्द्र पंचोली के नेतृत्व में गॉधीनगर सर्किल जयपुर पूर्व से 10 अधिकारी / कर्मचारीयो की दो अलग -अलग टीम गठित की गई। टीम ने सीसीटीवी कैमरो मे एकत्रित/संधारित रिकार्ड को खंगाल कर फुटेज देखी गई तथा गहनता से जाँच की गई तो ई-मित्र कियोस्क पर काम करने वाले कर्मचारी सुरज सिंह की परिस्थितियों को देखते हुये भूमिका संदिग्द्व पायी जाने पर सख्ती से पूछताछ की गयी तो उसके द्वारा अपने साथियो के साथ मिलकर लूट (Robbery) की वारदात को योजना बनाकर अंजाम दिया गया।

मुलजिम सुरज सिंह परिवादी के ई-मित्र कियोस्क पर कर्मचारी है। जो बिल जमा करने का काम करता है। बिल जमा करवाने वाले व्यक्तियों से बिल पेटे राशि लेकर आगे की अंतिम जमा तिथि होने पर रसीद जारी कर देता है और कंप्युटर बिल जमा एपलीकेशन में राशि को होल्ड कर देता है। और पैसे को स्वयं के काम में लेता रहता है। अंतिम तिथि आने पर उस बिल को सब्मिट कर देता था। बिलों से प्राप्त राशि को उसके द्वारा ब्याज पर दिया जाना व सट्टे में नुकसान उठाना सामने आया है।

वारदात से पहले उक्त राशि लगभग दो लाख रुपये होने व मालिक को पता लगने के डर के कारण सूरज सिंह ने अपने साथी विशाल एवं अभिषेक उर्फ बावन के साथ मिलकर षडयंत्र करते हुये योजना बनाई और 2.5 लाख रुपये की झूठी लूट की घटना को बताते हुये कियोस्क के मालिक को सूचना दी जिससे कि उनके द्वारा पूर्व में खर्च किये गये पैसो का पता नहीं चल सके। पूर्व के बकाए पानी व बिजली के बिल जमा नहीं हो पाने के कारण व सुरज सिंह पर दो तीन लाख रूपये का कर्जा होने के कारण अपने दोस्त विशाल माहेश्वरी व अभिषेक ऊर्फ बावन के साथ मिलकर लूट (Robbery) की वारदात को अंजाम दिया गया है। प्रकरण में वास्तविक रुप से 60 हजार रुपये की लूट की वारदात होना ही सामने आया है।

ऐसे दिया लूट (Robbery) की वारदात को अंजाम:

दिनांक 23.3.2022 को षडयंत्र के तहत विशाल व अभिषेक उर्फ बावन मोटरसाइकिल से आये व विशाल दूर गली में खड़ा हो गया तथा बावन ई-मित्र पर मुंह पर कपड़ा बांधकर सूरज सिंह के पास आकर लगभग साठ हजार रुपये (Robbery) लेकर बाहर आकर विशाल के साथ मोटरसाइकिल पर बैठकर चला गया।

लूट (Robbery) की वारदात में पुलिस ने इनको किया गिरफ्तार:

पुलिस द्वारा सुरज सिंह निवासी गाँव कोटदवार जिला पौडी उतराखण्ड हाल किरायेदार मकान, 2686 जय लाल मुशी का रास्ता तीसरा क्रॉसिंग पुलिस थाना नाहरगढ़ जयपुर हाल किरायेदार मकान, 2485 गोविन्द राव जी का रास्ता तीसरा चौराहा पुलिस थाना नाहरगढ़ जयपुर, विशाल निवासी हाल 876 पंचगली बाबाहरीश चन्द मार्ग चान्दपोल बाजार जयपुर थाना कोतवाली जिला जयपुर उत्तर हाल प्रवीणजी का मकान तीतर वालों की गली बाबाहरीश चन्द मार्ग चान्दपोल बाजार जयपुर थाना कोतवाली जिला जयपुर उत्तर व अभिषेक ऊर्फ बावन निवासी मकान न. 17 चावरिया मार्ग मोहन नगर पुलिस थाना नाहरगढ जिला जयपुर उत्तर को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने घटना के 3 घंटे के अन्दर वारदात का खुलासा कर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लूट (Robbery) की राशि 60 हजार रुपये में से 26 हजार रुपये की राशि बरामद कर ली है । शेष राशि की बरामदगी के प्रयास जारी हैं।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *