अप्राकृतिक कृत्य करने वाला आरोपी गिरफ्तार: बाल श्रमिक से बालश्रम व अप्राकृतिक कृत्य करने वाला आरोपी गिरफ्तार, पूर्व में आरोपी की पत्नि भी हो चुकी है गिरफ्तार

शास्त्रीनगर थाना पुलिस ने बाल श्रमिक (Child Labor) से बालश्रम व अप्राकृतिक कृत्य करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
शास्त्रीनगर थाना पुलिस ने बाल श्रमिक (Child Labor) से बालश्रम व अप्राकृतिक कृत्य करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

जयपुर। शास्त्रीनगर थाना पुलिस (Shastrinagar Police Station) ने बाल श्रमिक (Child Labor) से बालश्रम व अप्राकृतिक कृत्य (Unnatural Acts) करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस (Police) द्वारा आरोपी की पत्नी को पूर्व में गिरफ्तार किया जा चुका है।

पुलिस उपायुक्त जयपुर (उत्तर) (Deputy Commissioner of Police, Jaipur (North)) परिस देशमुख ने बताया कि थाना शास्त्रीनगर में दिनांक 21-03-2022 को पुलिस नियन्त्रण कक्ष जयपुर से प्राप्त सूचना पर मुकेश मय जाब्ता बंधा बस्ती शास्त्रीनगर जयपुर पहुंच कर चाईल्ड हेल्प लाईन की कार्यकर्त्ता व विजन एनजीओ की मदद से एक बाल श्रमिक (Child Labor) को दस्तयाब किया व मौके से चूडिया बनाने की सामग्री को जब्त किया गया। दस्तयाब बाल श्रमिक के मारपीट करने की चोटें आई हुई थी।

HD मेकअप, हेयर स्पा, हेयर स्टाइलिंग, स्किन केयर, मैनीक्योर, आदि करवाना चाहते हो?
जेम्स हर्बल ब्यूटी पार्लर एंड ट्रेनिंग सेंटर
रावत शॉपिंग प्लाजा, चौमूँ , जयपुर
केवल महिलाओं के लिए
AD
जेम्स ब्यूटी पार्लर के बारे में अधिक देखे »

चाईल्ड हैल्पलाईन की कार्यकर्ता द्वारा मौके पर बाल श्रमिक (Child Labor) से काउसलिंग करने पर बच्चे ने अपने साथ मुल्जिमा रूही परवीन व मोहम्मद रियाज द्वारा सुबह से देर रात तक चूडियो का काम करवाना, मारपीट करना, समय पर खाना नहीं देना व मोहम्मद रियाज द्वारा अप्राकृतिक कृत्य करना बताया। बाल श्रमिक (Child Labor) के जिस्म पर चोटें होने, इलाज हेतु अस्पताल भिजवाया गया व मौके पर मुल्जिम रूही परवीन पत्नि मोहम्मद रियाज निवासी गांव हयाघाट थाना हयाघाट जिला दरभगां बिहार हाल म०नं० 559 बड़ा पार्क के पास बंधा बस्ती शास्त्रीनगर जयपुर को गिरफ्तार गया। मुल्जिम मोहम्मद रियाज पुत्र श्री मोहम्मद सोहेल मौके से पुलिस पहुंचने से पूर्व ही फरार हो गया था।

उक्त घटनाक्रम की कार्यवाही विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज करवाया गया व बाल श्रमिक (Child Labor) को बाल कल्याण समिति के आदेशानुसार सैलटर होम मे भिजवाया गया।

घटना के बाद से फरार मोहम्मद रियाज निवासी गांव हयाघाट बिलासपुर पुलिस थाना हयाघाट जिला दरभंगा (बिहार) हाल- म.न. 559 बडा पार्क के पास बंधा बस्ती नाहरी का नाका शास्त्रीनगर जयपुर (Jaipur) की तलाश हेतु शास्त्रीनगर थानाधिकारी दिलीप सिंह शेखावत के नेतृत्व में टीम गठित की गई। टीम के सहयोग से मुल्जिम मोहम्मद रियाज को बाद तफ्तीश गिरफ्तार किया गया।

पूर्व में आरोपी की पत्नि रूही परवीन को गिरफ्तार किया जाकर न्यायालय के समक्ष पेश किया जाकर न्यायिक अभिरक्षा मे भिजवाया जा चुका है। प्रकरण में अनुसंधान जारी हैं। वही प्रकरण में पीड़ित बाल श्रमिक (Child Labor) को जिला सेवा प्राधिकरण से पीड़ित प्रतिकार में 25000/- रूपये की राशि अंतरिम सहायता उपलब्ध करवायी गई है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *