Bigg Boss Fame Arshi Khan: बिग बॉस फेम अर्शी खान का एक्सीडेंट!

Bigg Boss Fame Arshi Khan: बिग बॉस फेम अर्शी खान का हुआ एक्सीडेंट!
Bigg Boss Fame Arshi Khan: बिग बॉस फेम अर्शी खान का हुआ एक्सीडेंट! Photo @arshikofficial

बिग बॉस फेम (Bigg Boss Fame Arshi Khan) अर्शी खान का एक्सीडेंट हो गया है। हालांकि अभी वे खतरे से बाहर बताई जा रही हैं।

सूत्रों की मानें तो अर्शी खान का एक्सीडेंट दिल्ली के मालवीय नगर इलाके में हुआ है। अर्शी खान ( Arshi Khan) के साथ गाड़ी में उनकी असिस्टेंट बताई जा रही थी। वही दुर्घटना के बाद अर्शी खान को तुरंत अस्पताल में भर्ती करवाया गया। उनके मामूली चोट बताई जा रही है। अभी वे खतरे से बाहर हैं, लेकिन उन्हें अब भी सीने में दर्द है।

HD मेकअप, हेयर स्पा, हेयर स्टाइलिंग, स्किन केयर, मैनीक्योर, आदि करवाना चाहते हो?
जेम्स हर्बल ब्यूटी पार्लर एंड ट्रेनिंग सेंटर
रावत शॉपिंग प्लाजा, चौमूँ , जयपुर
केवल महिलाओं के लिए
AD
जेम्स ब्यूटी पार्लर के बारे में अधिक देखे »

सूत्रों की मानें तो अर्शी का जिस वक्त एक्सीडेंट (Arshi Khan Accident) हुआ था, उस समय वह अपनी मर्सिडीज कार में बैठी थी। उनके साथ उनकी असिस्टेंट भी थी। जैसे ही हादसा हुआ एयर बैग ओपन हुआ, जिसकी वजह से अर्शी खान ( Arshi Khan) बाल-बाल बच गईं। बताया जा रहा है कि हादसे में अर्शी को ज्यादा चोट नहीं आई है। वह फिलहाल डॉक्टर की निगरानी में हैं।

वर्क फर्टं की बात करें तो अर्शी ( Arshi Khan’s accident ) ‘विश’ और ‘सावित्री देवी कॉलेज एंड हॉस्पिटल’ जैसे टेलीविजन शो में नजर आ चुकी हैं। वो अपनी अपकमिंग बॉलीवुड (Bollywood) फिल्म के लिए दिल्ली में शूटिंग कर रही हैं। अर्शी को आखिरी बार बिग बॉस (BB)14 में वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट के तौर पर देखा गया था।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *