भाजपा की चिंतन बैठक: मिशन 2023 की विजय को लेकर हो रही चर्चा, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सतीश पूनियां ने चिंतन बैठकों को किया सम्बोधित

प्रदेश भाजपा इकाई नेतृत्व के निर्देशानुसार प्रदेश के सभी 44 संगठनात्मक जिलों में चिंतन बैठकों (Contemplation Meeting) के आयोजन के संगठनात्मक कार्यक्रम चल रहे हैं।
प्रदेश भाजपा इकाई नेतृत्व के निर्देशानुसार प्रदेश के सभी 44 संगठनात्मक जिलों में चिंतन बैठकों (Contemplation Meeting) के आयोजन के संगठनात्मक कार्यक्रम चल रहे हैं।

जयपुर। प्रदेश भाजपा (BJP) इकाई नेतृत्व के निर्देशानुसार प्रदेश के सभी 44 संगठनात्मक जिलों में चिंतन बैठकों (Contemplation Meeting) के आयोजन के संगठनात्मक कार्यक्रम चल रहे हैं, जिनमें राष्ट्रीय महामंत्री एवं प्रदेश प्रभारी अरूण सिंह, प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सतीश पूनियां, प्रदेश संगठन महामंत्री चन्द्रेशखर, सह-प्रभारी व सांसद डॉ. भारती बेन शियाल, नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया, उपनेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ इत्यादि पार्टी के प्रमुख नेता विभिन्न जिलों में पहुंचकर चिंतन बैठकों को सम्बोधित कर रहे हैं।

चिंतन बैठकों (Contemplation Meeting) में पार्टी की रीति-नीति, संगठनात्मक, बूथ, मंडल और शक्ति केन्द्रों पर पार्टी की अभेद्य मजबूती, आगामी कार्ययोजना, मिशन 2023, राज्य की कांग्रेस (Congress) सरकार की जनविरोधी नीतियों जिनमें सम्पूर्ण किसान कर्जमाफी सहित विभिन्न मुददों को लेकर आगामी आंदोलन की रणनीति इत्यादि महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा की जा रही है।

HD मेकअप, हेयर स्पा, हेयर स्टाइलिंग, स्किन केयर, मैनीक्योर, आदि करवाना चाहते हो?
जेम्स हर्बल ब्यूटी पार्लर एंड ट्रेनिंग सेंटर
रावत शॉपिंग प्लाजा, चौमूँ , जयपुर
केवल महिलाओं के लिए
AD
जेम्स ब्यूटी पार्लर के बारे में अधिक देखे »

आज भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सतीश पूनियां ने भाजपा देहात जिला उत्तर व देहात जिला दक्षिण की चिंतन बैठकों (Contemplation Meeting) को चौमूं (Chomu) और बाडा पदमपुरा (Bada Padampura) में सम्बोधित किया।

चिंतन बैठक में डॉ. पूनियां ने संगठन की कार्यपद्धति, अभेद्य मजबूती एवं आगामी कार्य योजना सहित विभिन्न महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विस्तृत संवाद किया।

डॉ. पूनियां के साथ आज चिंतन बैठकों (Contemplation Meeting) के विभिन्न सत्रों में प्रदेश महामंत्री मदन दिलावर, सांसद जसकौर मीणा, पूर्व विधानसभा उपाध्यक्ष राव राजेन्द्र, विधायक वासुदेव देवनानी, विधायक रामलाल शर्मा, पूर्व विधायक फूलचंद भिण्डा इत्यादि प्रमुख नेताओं ने भी सम्बोधित किया।

चिंतन बैठक (Contemplation Meeting) में विभिन्न राजनैतिक, सामाजिक व जनहित के मुद्दों पर चर्चा, सशक्त मंडल, सशक्त बूथ, सशक्त शक्ति केन्द्र इत्यादि पर विशेष जोर देते हुए मिशन 2023 में पार्टी अपनी खूबियों व संगठन की ताकत के आधार पर सत्ता में आयेगी, इस पर विस्तार से चर्चा की गई।

इस अवसर पर जिला प्रभारी शत्रुघ्न गौतम, सह प्रभारी विमल अग्रवाल, देहात उत्तर जिला अध्यक्ष जितेन्द्र शर्मा, देहात दक्षिण जिला अध्यक्ष रामानन्द गुर्जर, पूर्व विधायक लक्ष्मीनारायण बैरवा, डॉ. प्रेमचन्द बैरवा, कन्हैया लाल मीना, जिला पदाधिकारी व अपेक्षित सभी लोग उपस्थित रहे।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *