मारपीट व आगजनी मामला: पुलिस ने जमीन पर कब्जा करने वाले मुख्य अभियुक्त सहित तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार, घटना में प्रयुक्त वाहन किए जप्त

जोबनेर थाना पुलिस (Jobner Police Station) ने मारपीट व आगजनी कर जमीन पर कब्जा करने वाले मुख्य अभियुक्त सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
जोबनेर थाना पुलिस (Jobner Police Station) ने मारपीट व आगजनी कर जमीन पर कब्जा करने वाले मुख्य अभियुक्त सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

जयपुर। जयपुर ग्रामीण पुलिस (Jaipur Rural Police) के जोबनेर थाना पुलिस (Jobner Police Station) ने मारपीट व आगजनी कर जमीन पर कब्जा करने वाले मुख्य अभियुक्त सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस (Police) ने घटना में प्रयुक्त वाहन एक डम्फर व एक स्कॉर्पियो को जप्त किया है। पुलिस का अग्रिम अनुसंधान जारी है।

HD मेकअप, हेयर स्पा, हेयर स्टाइलिंग, स्किन केयर, मैनीक्योर, आदि करवाना चाहते हो?
जेम्स हर्बल ब्यूटी पार्लर एंड ट्रेनिंग सेंटर
रावत शॉपिंग प्लाजा, चौमूँ , जयपुर
केवल महिलाओं के लिए
AD
जेम्स ब्यूटी पार्लर के बारे में अधिक देखे »

जिला पुलिस अधीक्षक,जयपुर ग्रामीण (District Superintendent of Police, Jaipur Rural) शंकर दत्त शर्मा ने बताया कि थाना जोबनेर ग्राम ढाणी नागान में दिनांक 30-10-2021 की रात्रि को भूमि पर कब्जा करने एवं गम्भीर मारपीट व आगजनी करने के सम्बंध में परिवादी महेश कुमावत निवासी ढाणी नागान थाना जोबनेर जिला जयपुर ग्रामीण ने थाने में रिपोर्ट प्रस्तुत की कि जोबनेर बाईपास चौराहा जयपुर रोङ पर हमारी पुश्तैनी जमीन है।

दिनांक 30/10/2021 की रात्रि को रामचन्द्र कुडी, लक्ष्मण उर्फ नन्दाराम कुडी निवासी बंशीपुरा थाना जोबनेर ने अन्य करीब 20-25 व अन्य दर्जन भर से अधिक लोगों के साथ मिलकर मारपीट की एवं मकान, दुकान व टीनशेड में तोड़फोड़ की व आगजनी कर वाहनो की तोड़फोड़ की। इस पर पुलिस (Police) ने मामला दर्ज कर अनुसन्धान शुरू किया।

उन्होंने बताया कि सांभरलेक वृत्ताधिकारी सुश्री कीर्ति सिंह के सुपरविजन व थानाधिकारी जोबनेर रामस्वरूप, थानाधिकारी सांभरलेक व थानाधिकारी थाना रेनवाल (Renwal) के नैतृत्व में अलग अलग टीमें गठित की गई।

गठित टीम ने मुख्य आरोपी रामचन्द्र निवासी बंशीपुरा थाना जोबनेर जिला जयपुर ,लक्ष्मण उर्फ नन्दाराम निवासी बंशीपुरा थाना जोबनेर जिला जयपुर व बजरंग लाल निवासी सौतलिया थाना रींगस जिला सीकर को बाद अनुसंधान गिरफ्तार किया गया। पुलिस (Police) ने घटना में प्रयुक्त वाहन एक डम्पर व एक स्कॉर्पियो को जप्त किया है। आरोपियों से उनके साथी अपराधियों के सम्बंध में अनुसंधान जारी है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *