लाखों स्नातक मेडिकल परीक्षार्थी neet official website neet.nta.nic.in पर नीट परिणाम 2021 (NEET Result 2021) का इंतजार कर रहे हैं। अब इन सब स्नातक मेडिकल परीक्षार्थियों का इन्तजार ख़त्म हो चुका है। लेकिन इस बार परिणाम के नतीजे सीधे भेजे जा रहे है।
नेशनल एलिजिबिलिटी एंट्रेंस एग्जामिनेशन (NEET 2021 Out ) के नतीजे घोषित कर दिए गए हैं। इस बार नेशनल टेस्टिंग एजेंसी अंडरग्रेजुएट मेडिकल कोर्सेज की एंट्रेंस टेस्ट (NEET UG 2021) के नतीजे ईमेल के जरिए भेजे जा रहे ।
परीक्षा (Exam) में बैठने वाले परीक्षार्थियों को नीट 2021 का परिणाम उनके व्यक्तिगत ईमेल पर प्राप्त होगा जो उन्होंने आवेदन पत्र भरने के समय दिया था। NEET 2021 के परिणाम से संबंधित सभी विवरण आधिकारिक वेबसाइट – neet.nta.nic.in पर उपलब्ध हैं।
आपको बता दे कि राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NEET 2021 ) ने इस परीक्षा का संचालन किया है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) द्वारा आयोजित, एनईईटी 12 सितंबर को आयोजित किया गया था और परीक्षा में करीब 16 लाख से अधिक छात्रों ने भाग लिया था।