जयपुर। जयपुर ग्रामीण पुलिस (Jaipur Rural Police) के रेनवाल थाना पुलिस (Renwal Police Station) ने जयपुर जिले के टॉप 10 मोस्ट वांटेड में से एक रेनवाल थाना इलाके का आदतन अपराधी हिस्ट्रीशीटर (History sheeter) समुंद्र सिंह गिरफ्तार कर लिया है। रेनवाल पुलिस (Police) ने मुखबिर की सूचना एवं साइबर क्राइम की मदद से इसे जयपुर सेंट्रल जेल के पास से दस्तयाब किया है। इस आदतन अपराधी पर कुल 22 मामले दर्ज हैं।
गौरतलब है कि जिला पुलिस अधीक्षक जयपुर ग्रामीण (District Superintendent of Police, Jaipur Rural) शंकर दत्त शर्मा के निर्देशन में जयपुर जिला ग्रामीण में वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए एक विशेष अभियान चलाया जा रहा है।
इसी अभियान के दौरान डॉ तेजपाल सिंह अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दूदू, कीर्ति सिंह आरपीएस वृत्ताधिकारी सांभरलेक के सुपर विजन में हितेश शर्मा थानाधिकारी रेनवाल द्वारा इस आदतन अपराधी (History sheeter) को पकड़ने में सफलता हासिल की गई।
इस वांछित अपराधी समुंद्र सिंह की तलाश के लिए आसूचना संकलन कर मुखबिर के द्वारा एचएस (History sheeter) समुंद्र सिंह की सेंट्रल जेल जयपुर के पास आने की जानकारी मिली थी।
जिस पर तत्परता दिखाते हुए साइबर सेल प्रभारी रतनदीप सहायक उप निरीक्षक मयटीम को साथ लेकर सेंट्रल जेल के बाहर से इस वांछित अपराधी आदतन अपराधी समुंद्र सिंह को दस्तयाब किया गया।
अपराधी को न्यायालय द्वारा जारी किए गए स्थाई वारंट के तहत गिरफ्तार किया गया है। अपराधी के खिलाफ जिले के विभिन्न थानों रेनवाल,सांभर, हरमाड़ा,शिवदासपुरा,चाकसू, जमवारामगढ़,बनीपार्क, वैशालीनगर जयपुर शहर,महिला थाना जयपुर-ग्रामीण,परबतसर नागौर, किशनगढ़ जिला अजमेर, बहरोड़ जिला अलवर के अलावा अन्य कई थानो में डकैती, अपहरण,चोरी, मारपीट,आर्म्स एक्ट, हत्या, बलात्कार एवं धोखाधड़ी के कुल 22 प्रकरण दर्ज है। और यह कई थानों में वांछित चल रहा है।