आराम से खा रहा था पतासी… हो गया अपहरण !

लूट व अपहरण (Kidnapped) का मामले में पुलिस ने वारदात को अंजाम देने वाली ईलू गैंग के सरगना सहित तीन बदमाशों को हिरासत लिया है।
लूट व अपहरण (Kidnapped) का मामले में पुलिस ने वारदात को अंजाम देने वाली ईलू गैंग के सरगना सहित तीन बदमाशों को हिरासत लिया है।

जयपुर। शिवदासपुरा थाना (Shivdaspura Police Station) इलाके में लूट (Robbery) अपहरण (Kidnapped) का मामला सामने आया है। पुलिस (Police) ने वारदात को अंजाम देने वाली ईलू गैंग (Ilu Gang) के सरगना सहित तीन बदमाशों को हिरासत लिया है। पुलिस ने थाना क्षेत्र से एक माह पूर्व लूटी हुई कार व लाखो रूपये के चार मोबाईल बरामद किए है। पुलिस की अग्रिम जांच जारी है।

पुलिस उपायुक्त जयपुर दक्षिण, मृदुल कच्छावा (Deputy Commissioner of Police, Jaipur South) ने बताया कि दिनांक 30.5.2022 को परिवादी ने इस आशय कि रिपोर्ट दी की मैं दिनांक 24.5. 2022 को शाम को गोनेर मोड़ के पास खड़ा था जहा पर 4-5 व्यक्ति एक आई – 20 गाड़ी मे आये व मुझे गाड़ी मे उठाकर (Kidnapped) ले गये तथा मेरे साथ मारपीट करने लग गये तथा मेरे सिर पर बन्दूक लगाकर मेरे से 2 लाख 70 हजार रूपये अलग अलग खातों में डलवा लिये तथा मेरे से चांदी की चैन ले ली मेरा अश्लील वीडियो बना लिया। पूरी रात मेरे को अपने साथ घुमाते रहे व सुबह 4 बजे मेरे को सड़क पर छोड़कर भाग गये आदि। इस पर मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई।

HD मेकअप, हेयर स्पा, हेयर स्टाइलिंग, स्किन केयर, मैनीक्योर, आदि करवाना चाहते हो?
जेम्स हर्बल ब्यूटी पार्लर एंड ट्रेनिंग सेंटर
रावत शॉपिंग प्लाजा, चौमूँ , जयपुर
केवल महिलाओं के लिए
AD
जेम्स ब्यूटी पार्लर के बारे में अधिक देखे »

शिवदासपुरा थानाधिकारी हरिपाल सिंह के नेतृत्व मे एक टीम का गठन किया गया। टीम ने घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी कैमरो को चैक किया गया जिस पर अपराधियों द्वारा वारदात मे काम मे लिये गये वाहन के नम्बर मिलने में सफलता प्राप्त हुई। वारदात में कुख्यात ईलु गैंग का शामिल होना सामने आया। टीम ने वारदात को अन्जाम देने वाले ईलु गैंग के सरगना मोहम्मद इमरान निवासी वार्ड नम्बर 5 फागी जयपुर हाल प्रताप नगर थाना मालपुरा गेट जयपुर (Jaipur) व सदस्य देशराज यादव निवासी गांव नैनस्या थाना फागी जिला जयपुर ग्रामीण को गिरफ्तार किया गया।

पुलिस उपायुक्त जयपुर दक्षिण, मृदुल कच्छावा ने बताया कि परिवादी के अपहरण (Kidnapped) व लूट के लिए मायाराम गुर्जर नामक व्यक्ति जो परिवादी को पहले से जानता था ने ईलु गैंग के सरगना से सम्पर्क किया। उक्त गैंग द्वारा दिनांक 24.5.2022 को प्लानिंग के तहत परिवादी जब गोनेर मोड़ के पास पतासी खाने के लिये रुका तो उक्त गैंग के सदस्य परिवादी को मारपीट कर गाडी मे डालकर (Kidnapped) ले गये तथा उसके साथ मारपीट कर उसको भय मे डालकर उससे व उसके रिश्तेदारों से 2 लाख 60 हजार रूपये डलवा अपने बैंक खाते व फ़ोन पे अकाउंट में डलवा लिए।

पुलिस गिरफ्तार आरोपियों से लूट के रूपये बरामदगी के प्रयास कर रही है। शेष आरोपियों की तलाश जारी है। पुलिस को गिरफ्तार आरोपियों से और भी वारदातों के खुलने की सम्भावना है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *