कपड़े उतराकर वीडियो बनाकर लूट: परिवादी का अपहरण कर सुनसान जगह पर ले जाकर कपड़े उतराकर वीडियो बनाकर दी लूट की वारदात को अंजाम, तीन आरोपी गिरफ़्तार

हरमाड़ा थाना पुलिस (Harmada Police Station) ने परिवादी का अपहरण कर सुनसान जगह पर ले जाकर उसके कपड़े उतराकर वीडियो बनाकर लूट (Robbery)  की वारदात को अंजाम देने वाले तीन आरोपियों को गिरफ़्तार कर लिया है।
हरमाड़ा थाना पुलिस (Harmada Police Station) ने परिवादी का अपहरण कर सुनसान जगह पर ले जाकर उसके कपड़े उतराकर वीडियो बनाकर लूट (Robbery) की वारदात को अंजाम देने वाले तीन आरोपियों को गिरफ़्तार कर लिया है।

जयपुर। हरमाड़ा थाना पुलिस (Harmada Police Station) ने परिवादी का अपहरण कर सुनसान जगह पर ले जाकर उसके कपड़े उतराकर वीडियो बनाकर लूट (Robbery) की वारदात को अंजाम देने वाले तीन आरोपियों को गिरफ़्तार कर लिया है। पुलिस ने लूट करने के दौरान घटना में प्रयुक्त स्कूटी को बरामद कर लिया है। पुलिस (Police) की अग्रिम जांच जारी है।

पुलिस उपायुक्त जयपुर पश्चिम (Deputy Commissioner of Police Jaipur West) ऋचा तोमर ने बताया कि दिनांक 02.03. 2022 को परिवादी ने थाना हरमाडा पर रिपोर्ट पेश की कि दिनांक 01.03.2022 को मैं करीब 12 बजे घर से पशुओं के लिए बांट लेने रोड नं. 12 जा रहा था। रास्ते में निंदड मोड पहुंचा तो मेरे पास महेश मीणा का फोन आया और कहा कि शेरावत जूस वाले के पास आजा वहां से तुझे मेरी गाडी से रोड नं. 12 छोड दूंगा। मैं शेरावत जूस पहूचां वाहं पर इंतजार किया कुछ समय बाद महेश मीणा अपनी स्कूटी लेकर आया। और मुझे कहा स्कूटी पर बैठने व कहा कि तुझे मेरी फैक्ट्री से बांट दिला देता हूं सस्ता पड़ेगा।

HD मेकअप, हेयर स्पा, हेयर स्टाइलिंग, स्किन केयर, मैनीक्योर, आदि करवाना चाहते हो?
जेम्स हर्बल ब्यूटी पार्लर एंड ट्रेनिंग सेंटर
रावत शॉपिंग प्लाजा, चौमूँ , जयपुर
केवल महिलाओं के लिए
AD
जेम्स ब्यूटी पार्लर के बारे में अधिक देखे »

लालच देकर मुझे स्कूटी पर बिठाकर लोहामण्डी रोड की तरफ ले जाने लगा तो मैंने कहा मुझे कहां ले जा रहा है। मैनें उसे निचे उतारने के लिए कहा लेकिन उसने स्कूटी नहीं रोकी और कहा आगे मेरी फैक्ट्री है, वहां चलकर फिर तुझे 12 नं. छोड़ दूंगा। उसके बाद उसके वह मुझे स्कूटी से मन्नत होटल से आगे पहाड़ी के पास बने गोदामों के बीच ले गया, जहां खाली प्लाट में एक सूना कमरा बना हुआ था उसमे ले गया, जहां पहले से ही दो व्यक्ति मौजूद थे जिनको महेश ने अभिषेक व प्रवीण नाम से पुकारते हुए कहा कि मैं मुर्गी फंसाकर ले आया हूं। वहां पर उन तीनों ने मिलकर मारपीट कर डराया धमकाया व मेरे कपड़े उतारकर मेरा वीडियो बनाया तथा मेरी जेब में रखे 20 हजार रुपए व मोबाइल निकालकर ले (Robbery) गए। इस पर मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई।

हरमाडा थानाधिकारी मांगीलाल के नेतृत्व में टीम गठित की जाकर आरोपियों की तलाश शुरू की गयी। गठित टीम ने महेश मीणा व उसके साथ घटना में शामिल उसके साथी अभिषेक व प्रवीण कुमार लोहामंडी में सुनसान जगह पर एक दुकान के पीछे बेठे मिले। उक्त सभी को दस्तयाब कर घटना के संबंध में गहन पूछताछ की गयी जिन्होनें उक्त घटना करना कबुल किया। जिस पर उक्त सभी आरोपियों महेश मीणा निवासी मावड़ा थाना हरमाडा , अभिषेक निवासी माचडा हरमाडा जयपुर व प्रवीण कुमार निवासी माचडा हरमाडा जयपुर को गिरफ्तार किया गया।

पुलिस ने बताया कि आरोपियों में से महेश मीणा ने अपने में मोबाईल app इंस्टॉल कर रखा था तथा पीड़ित ने भी अपने मोबाईल में यही app इंस्टॉल कर रखा था । app एक Gay एप है जिसमें Gay टाईप के लोग आपस में चैटिंग करते हैं। इसी का सहारा लेकर महेश मीणा ने अपने आपको Gay होना पेश कर पीड़ित से उक्त एप के द्वारा चैटिंग शुरू की व 1500 रूपये में पीड़ित से संबंध हेतू पेसे लेना तय कर उसे झांसे में लेकर महेश मीणा ने पीड़ित के नम्बर ले लिये तथा उसे झांसे में लेकर बुला लिया तथा सुनसान जगह ले गया। जहां पर पहले से ही उसके साथी अभिषेक व प्रवीण कुमार छिपकर बैठे थे। सुनसान जगह पर बनी कोटडी में तीनों ने पीड़ित के कपड़े उतार कर वीडियो बना लिये, जो पीड़ित को बाद में ब्लेक्मैल करने के लिए बनाये थे। पीड़ित के साथ मारपीट कर उसका मोबाईल व रूपये छीन (Robbery) कर ले गये।

आरोपियों को नशीला पदार्थ सेवन करने की लत है। इस कारण अपना शौक पूरा करने के लिये उक्त वारदात करना कबुल किया है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *