![The News World 24 Actress Hina Khan बोल्ड दिखने के लिए हुई ब्रालेस !](https://thenewsworld24.com/wp-content/uploads/2022/05/hina-khaan-30-05-2022-The-News-World-24.jpg)
हिना खान (Hina Khan) कान्स फिल्म फेस्टिवल 2022 (Cannes Film Festival 2022) में अपने देश का नाम रोशन कर रही हैं। कान्स फिल्म फेस्टिवल 2022 में टीवी वर्ल्ड की एक्ट्रेस हिना खान (Actress Hina Khan) अपने हुस्न का जलवे बिखेरती नजर आ रही हैं। उनके लुक्स के चर्चे भी खूब हो रहे हैं। अब तक उनके जितने भी लुक्स सामने आए हैं, उनमें अपनी अदाओं से वह बॉलीवुड (Bollywood) की बड़ी-बड़ी एक्ट्रेसेस को टक्कर देती हुई दिख रही हैं।
कभी गॉर्जियस हिना खान (Hina Khan) मरून गाउन, कभी ब्लू ड्रेस , कभी ब्लैक ड्रेस तो कभी गोल्डन गाउन में फैन्स के दिलों को घायल करती दिखाई दे रही हैं। हिना के एक से बढ़कर के लेटेस्ट लुक (Look) सामने आ रहे है। हिना ने अपने काफी फोटोज हाल ही में इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की हैं, जिसमें वह बॉस लेडी लुक में पोज देती नजर आ रही हैं। उनके फेन्स के लिए उनकी तस्वीरों से नजरें हटाना मुश्किल हो गया है।
![](https://thenewsworld24.com/wp-content/uploads/2023/06/Jems-parlour-Ad-June-23-Sewing-and-Mehndi.gif)
![](https://thenewsworld24.com/wp-content/uploads/2023/06/Jems-parlour-Ad-June-23-Sewing-and-Mehndi.gif)
इनमें हिना (Hina Khan) को ब्लैक नेट की शॉर्ट ड्रेस पहने देखा जा सकता है। हिना ने इस बार बोल्डनेस (Boldness) दिखाने के लिए वह ब्रालेस (Braless) हुई हैं। हिना शॉर्ट ड्रेस में अपना परफेक्ट फिगर फ्लॉन्ट करती नजर आ रही है।
हिना (Hina Khan) ने अपने इस लुक में न्यूड मेकअप किया है और बालों को खुला रखा है। हिना ने अपने इस लुक को सिल्वर स्टेटमेंट ईयररिंग्स के साथ एक्सेसाइज किया है। हिना ने अपने इस ग्लैमरस लुक को ब्लैक हील्स के साथ कंप्लीट किया है।
इस लुक में एक्ट्रेस बेहद हॉट दिख रही हैं। फैंस के बीच भी हिना के इस लुक को बेहद पसंद किया जा रहा है। सोशल मीडिया (Social Media) पर हिना खान (Hina Khan) की अच्छी-खासी फैन फॉलोइंग है, जो उनकी तस्वीरों पर दिल खोलकर लाइक और कमेंट्स करते नजर आ रहे हैं। एक्ट्रेस की फोटोज पर फैंस कमेंट करने से खुद को रोक नहीं पा रहे हैं।
कान्स से एक्ट्रेस हिना (Hina Khan) का चार्म लोगों को काफी अट्रेक्ट कर रहा है । फैंस समेत कई सेलेब्स भी हिना खान के इस लुक कमैंट्स कर रहे है। रुबीना दिलैक ने तस्वीरों पर कमेंट किया- गॉर्जियस (Gorgeous) बताया है।
दूसरी ओर हिना (Hina Khan) के वर्क फ्रंट की बात करें तो पिछले कुछ वक्त में वह टीवी शोज के अलावा कई म्यूजिक वीडियो, वेब सीरीज और कई अन्य प्रोजेक्ट्स का हिस्सा बन चुकी हैं। फिलहाल, वह अपनी अगली वेब सीरीज ‘सेवेन वन’ को लेकर चर्चा में हैं।