अवैध सम्बन्ध की शंका में हत्या: सोते हुए पर लकड़ी व डंडो से ताबड़तोड़ वार कर की हत्या; 3 आरोपी गिरफ़्तार

शिवदासपुरा पुलिस ने हत्या (Murder) की वारदात की  घटना का 5 घंटे में खुलासा करते हुए 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
शिवदासपुरा पुलिस ने हत्या (Murder) की वारदात की घटना का 5 घंटे में खुलासा करते हुए 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

जयपुर। शिवदासपुरा पुलिस थाना (Shivdaspura Police Station) क्षेत्र में अवैध सम्बन्ध (Illegal Relationship) की शंका में हत्या (Murder) किए जाने का मामला सामने आया है। आरोपी ने अपने साथियो के साथ मिलकर हत्या (Murder) की घटना को अंजाम दिया। पुलिस (Police) की अग्रिम जांच जारी है।

पुलिस उपायुक्त जयपुर दक्षिण (Deputy Commissioner of Police, Jaipur South) मृदुल कच्छावा ने बताया कि दिनांक 20.03.2022 को के०डी० इन्टरनेशल कम्पनी, रामचन्द्रपुरा, रिको एरिया में काम करने वाले भैराराम पुत्र बादरराम की रात्रि को सोते समय हमला कर अज्ञात बदमाशो द्वारा हत्या (Murder) कर के मृतक की लाश को फैक्ट्री में डालकर चले गये।

HD मेकअप, हेयर स्पा, हेयर स्टाइलिंग, स्किन केयर, मैनीक्योर, आदि करवाना चाहते हो?
जेम्स हर्बल ब्यूटी पार्लर एंड ट्रेनिंग सेंटर
रावत शॉपिंग प्लाजा, चौमूँ , जयपुर
केवल महिलाओं के लिए
AD
जेम्स ब्यूटी पार्लर के बारे में अधिक देखे »

पुलिस उपायुक्त जयपुर दक्षिण मृदुल कच्छावा ने बताया कि अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त जयपुर दक्षिण भरत लाल मीणा के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया जिसमें सहायक पुलिस आयुक्त के०के अवस्थी चाकसू , थानाधिकारी शिवदासपुरा कैलाश चंद्र, थानाधिकारी सांगानेर सदर बृजमोहन कवियां, थानाधिकारी चाकसू जसवन्त यादव को शामिल किया गया।

टीम द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण कर मौके पर दो तीन व्यक्तियों के पैरो के निशान मिले जो कि खून के थे । घटनास्थल पर एफएसएल, मोबाईल यूनिट व नवीन तकनीक युक्त थ्री डी कैमरा टीम एम०ओ०बी० टीम को बुलाया गया एंव साक्ष्य संकलित करवाये गये । तीन टीमो मे शामिल तीन थानाधिकारियों व 20 जवानों द्वारा घटनास्थल के सभी ओर के रास्ते चैक कर सीसीटीवी फुटेज देखे गये व डिजीटल साक्ष्य एकत्रित किये गये।

टीम के सम्मलित प्रयासों से यह तथ्य सामने आया कि मृतक भैराराम देवासी के०डी० इन्टरनेशनल लकड़ी की फैक्ट्री में काम करता था तथा रात्री के समय भी इसी फैक्ट्री में रहता था। इसी कंपनी मे महेश नामक व्यक्ति भी अपनी पत्नि के साथ रहता है। आरोपी महेश ने करीबन 10 दिन पूर्व अपनी पत्नि के पास मृतक को बैठकर बाते करता हुआ देख लिया जिस पर आरोपी के मन में मृतक के उसकी पत्नि के साथ सम्बन्ध होने की शंका हो गई जिस सम्बन्ध में आरोपी ने स्वयं की पत्नि से भी पूछताछ की। परन्तु उसके द्वारा भी इस बात से इनकार कर दिया गया। आरोपी के मन में उक्त बात पूरी तरह घर कर चुकी थी कि मृतक के उसकी पत्नि के साथ अवैध सम्बन्ध है।

जिसके चलते दिनांक 19.3.2022 को आरोपी महेश ने अपने साथी राजकुमार के साथ मिलकर शराब पी व अपने अन्य साथी मुलायम सिंह के साथ मिलकर रात्री के समय मृतक भैराराम जब सो रहा था तो सोते हुये पर लकड़ी व डण्डो से ताबड़तोड़ वार कर उसकी हत्या (Murder) कर दी।

पुलिस ने प्रकरण में हत्या में शामिल तीनो आरोपियों महेश कुमार निवासी परसन थाना आटा तहसील काकणी जिला जालौन, राजकुमार निवासी गांव छानी थाना बीमार जिला हमीरपुर यु०पी० व मुलायम निवासी कूपरा थाना जलालपुरा तहसील सरीला जिला हमीरपुर यु०पी० को गिरफ्तार किया गया। आरोपियों से हत्या (Murder) में काम मे लिये गये हथियारों की बरामदगी के प्रयास जारी है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *