हाई पावर कमेटी की 19 वीं बैठक: गुलाबी शहर, जयपुर का वैभव बरकरार रखने के करें प्रयास- मुख्य सचिव

गुलाबी शहर, जयपुर (Jaipur) का वैभव बरकरार रखने के करें प्रयास- मुख्य सचिव
गुलाबी शहर, जयपुर (Jaipur) का वैभव बरकरार रखने के करें प्रयास- मुख्य सचिव

जयपुर। मुख्य सचिव उषा शर्मा ने गुलाबी शहर जयपुर (Jaipur) के वैभव को बरकरार रखने एवं आमजन को सार्वजनिक सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए साफ-सफाई, कचरा प्रबंधन, आवारा मवेशियों को सड़कों और मुख्य रास्तों से हटाने, ट्रैफिक व्यवस्था, निगम क्षेत्र (हेरिटेज एवं ग्रेटर) में संचालित डेयरियों को शिफ्ट करने, पार्किंग व्यवस्था और आम रास्तों को अतिक्रमण मुक्त करने के निर्देश दिए हैं।

उन्होंने सोमवार को शासन सचिवालय (Secretariat) में उच्च न्यायालय के आदेशों की अनुपालना के लिए गठित उच्चाधिकार प्राप्त समिति (हाई पॉवर कमेटी ) की 19वीं बैठक की अध्यक्षता कर रही थीं। उन्होंने कहा कि जयपुर (Jaipur) शहर की पार्किंग को ऐसे विकसित करें कि वह अन्य शहरों के लिए एक मॉडल बनकर उभरे। इसके लिए जयपुर शहर (Jaipur City) में सार्वजनिक पार्किंग का सर्वे करें जिससे आवश्यकता अनुसार शहर में पेड पार्किंग की व्यवस्था की जा सके।

HD मेकअप, हेयर स्पा, हेयर स्टाइलिंग, स्किन केयर, मैनीक्योर, आदि करवाना चाहते हो?
जेम्स हर्बल ब्यूटी पार्लर एंड ट्रेनिंग सेंटर
रावत शॉपिंग प्लाजा, चौमूँ , जयपुर
केवल महिलाओं के लिए
AD
जेम्स ब्यूटी पार्लर के बारे में अधिक देखे »

बैठक में शहर के मुख्य मार्गाे पर संचालित बीआरटीएस कॉरिडोर (BRTS Corridor) की उपयोगिता, निर्माणाधीन एलिवेटेड सड़कों-फ्लाईओवर, घर-घर कचरा संग्रहण, कचरे से बिजली बनाने के प्लांट, कॉलोनियों में आम रास्तों पर अवैध गेट को हटाने समेत कई मुद्दों पर भी चर्चा की गई।

बैठक में नगरीय विकास विभाग के प्रमुख शासन सचिव कुंजी लाल मीणा, स्वायत्त शासन विभाग के शासन सचिव जोगाराम, परिवहन विभाग के आयुक्त महेन्द्र सोनी सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *