जयपुर। गोविंदगढ़ पंचायत समिति (Govindgarh Panchayat Samiti) की ग्राम पंचायत आलीसर में सार्वजनिक निर्माण विभाग द्वारा स्वीकृत 78 लाख की लागत से बनने वाली कुमावतो की ढाणी से बाण्या की ढाणी तक सड़क कार्य का शिलान्यास (Foundation Stone) विधायक रामलाल शर्मा और पंचायत समिति प्रधान रामस्वरूप यादव ने किया। कार्यक्रम में ग्रामवासियों द्वारा डीजे द्वारा विधायक रामलाल शर्मा सहित जनप्रतिनिधियों का भव्य स्वागत किया गया।
ग्राम में कई जगह ग्रामवासियों द्वारा माला एवं साफा बंधवाकर विधायक रामलाल शर्मा का स्वागत किया गया। साथ ही श्मशान भूमि में बने थ्री फेस बोरिंग का फीता काटकर शुभारंभ किया गया।
विधायक रामलाल शर्मा ने ग्रामवासियों को संबोधित करते हुए कहा कि गांव का सर्वांगीण विकास सड़कों के निर्माण कार्य से ही संभव है और गांवो को सड़कों के माध्यम से जोड़ने के लिए हमारा प्रयास निरंतर जारी रहेगा। साथ ही विधायक शर्मा ने ग्रामवासियों की पेयजल की मांग पर जल्द पेयजल की समस्या को दूर करने का आश्वासन दिया।
इस अवसर पंचायत समिति प्रधान रामस्वरूप यादव, उपप्रधान कमला जयप्रकाश चौधरी, पंचायत समिति सदस्य लालचंद यादव, रामगोपाल सेरावत, महेश यादव, महेश बुनकर, जगदीश करीरा, भाजपा देहात मंडल कालाडेरा अध्यक्ष बनवारी लाल शर्मा, आलीसर सरपंच प्रभु नारायण यादव, पूर्व मंडल अध्यक्ष गोविंदगढ़ सरदार जाखड़, जिला परिषद सदस्य प्रतिनिधि ओमप्रकाश दुसाद, मुकेश चोपड़ा, मनीष कुमावत, हनुमान खोज, पूर्व सरपंच बाबूलाल जड़वाल, मलिकपुर प्रतिनिधि राम यादव, भुतेडा सरपंच गौरीशंकर नेतड, महावीर सिंह शेखावत, पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि विशाल कुमावत, धर्मेंद्र यादव, गोपाल डेनवाल सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहे।