जयपुर। आदर्श नगर थाना (Adarsh Nagar Police Station) क्षेत्र में पत्नी द्वारा अपने प्रेमी (Lover) से मिलकर योजना बद्ध तरीके से पति की हत्या (Murder) करवाने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि पत्नी अपने पति के नशे की लत व मारपीट से परेशान थी। पुलिस (Police) की अग्रिम जांच जारी है।
अति पुलिस आयुक्त, आयुक्तालय जयपुर, प्रथम, (Additional Police Commissioner, First) अजय पाल लाम्बा ने बताया कि दिनाँक 4-3-22 को आदर्श नगर स्थित कब्रिस्तान में अज्ञात व्यक्ति की लाश मिलने की सनसनी खेज घटना होने पर थानाधिकारी आदर्श नगर द्वारा मौके पर पहुँच कर मृतक की शिनाख्त की गई तो मृतक शाहरुख की लाश होना तथा मृतक की बेरहमी से बड़े पत्थर से चेहरा व सर पर वार करके हत्या (Murder) करना ज्ञात हुआ।
उक्त घटना के सम्बन्ध में मृतक के पिता मौहम्मद अशरफ द्वारा रिपोर्ट पेश की गई कि आज सुबह दिनांक 4/3/22 को शाहरुख 9.00 बजे वह घर से अकेला गया था। फिर वह रोजाना कि तरह अपने पार्टनर फरदीन के पास गया था और मेरा बेटा अधिकतर फरदीन के साथ ही रहता था तथा व्यापार के सिलसिले में जयपुर (Jaipur) से बाहर जाता था। मुझे आज शाम पता चला कि मेरे बेटे शाहरुख का उसके मिलने जुलने वाले व दोस्तो ने योजनाबद्ध तरीके से आपसी षडयंत्र से सिर में पत्थर मारकर व शरीर के विभिन्न स्थानों पर गम्भीर चोट मारकर उसकी हत्या (Murder) कर दी है, आदि। इस पर अभियोग दर्ज कर अनुसंधान आरम्भ कर अज्ञात आरोपियों की तलाश शुरू की गई ।
आदर्श नगर थाना पुलिस व जिला स्पेशल टीम (डी. एस. टी.) जयपुर पूर्व की टीम गठित की गई। टीम ने घटना स्थल से साक्ष्य सँकलन करते हुए, बारीकी से अनुसंधान करते हुए, सी.सी.टी.वी. कैमरों व मुखबिरी सहायता व मृतक के मोबाईल नम्बर की सी.डी. आर. का विश्लेषण करते हुए दिन रात मेहनत करके कड़ी से कड़ी जोड़ते हुए उक्त घटना का खुलासा किया।
पत्नी ने अपने प्रेमी से मिलकर पति की हत्या (Murder) की योजना बनाई:
उक्त घटना मे मृतक की पत्नी का सँदिग्ध होना पाया जाने पर तकनीकि तरीके से अनुसंधान किया गया तथा वारदात में शरीक मृतक की पत्नी गुलनाज, उसके प्रेमी गाजियाबाद यू.पी. निवासी मौहम्मद इमरान उर्फ अज्जु व उसके साथियों धीरज उर्फ छुट्टन व नीतेश कुमार को दस्तयाब कर तफ्तीश की गई तो मृतक की पत्नी गुलनाज द्वारा अपने पति शाहरुख की नशे की लत व आये दिन मारपीट करने व काम धन्धा नहीं करने की बात को लेकर परेशान होकर अपने प्रेमी मौहम्मद इमरान से अपने पति की हत्या (Murder) करवाने की योजना बनाकर अपने प्रेमी इमरान को उसके दो साथियों धीरज उर्फ छुट्टन व नीतेश कुमार को जयपुर बुलाकर अपने घर व अपने पति के बारे में जानकारी दी गई।
तथा अपने पति का घर से बाहर आने जाने के बारे में जानकारी दी गई जिस पर मृतक की पत्नी के प्रेमी मौहम्मद इमरान द्वारा अपने दो साथियों धीरज व नीतेश कुमार के साथ मृतक की रैकी कर मृतक को कब्रिस्तान मे सुनसान दरगाह परिसर में ले जाकर शराब पिलाकर पीछे से सर पर पत्थर मार कर हत्या (Murder) करना पाया गया । प्रकरण में शरीक अभियुक्तगण गुलनाज निवासी ऊँचा सद्दीक नगर, थाना लिसाड़ी गेट मेरठ हाल अमृतपुरी घाटगेट आदर्श नगर जयपुर, मौहम्मद इमरान उर्फ अज्जु निवासी फरीद नगर, इशाक नगर, गाजियाबाद यू.पी., धीरज कुमार उर्फ छुट्टन निवासी गॉव दूभेर, किशनपुर जिला सहारपुर यू.पी. हाल किरायेदार गाँव बदौली, सै0न0 154, नोएडा यू.पी. व नीतेश कुमार निवासी न्यु विवेक नगर, सिविल लान्स, लुधियाना, पँजाब हाल किराये दार गाँव बदौली, सै0न0 154, नोएडा यू.पी को गिरफ्तार किया गया।