जयपुर। करधनी थाना पुलिस (Kardhani police station) ने हत्या (Murder) की वारदात का पर्दाफास करते हुए मृतक की प्रेमिका को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस (Police) ने बताया कि दोनों के बीच दो साल से अवैध सम्बन्ध (Illicit Relationship) थे। पुलिस की अग्रिम जांच जारी है।
पुलिस उपायुक्त जयपुर (पश्चिम) (Deputy Commissioner of Police, Jaipur (West)) ऋचा तोमर आई.पी.एस. ने बताया कि दिनांक 06.03.2022 को फकीरा नगर बैनाड रोड थाना करधनी जयपुर (Jaipur) में एक मकान में किराये का मकान लकर रह रहे व्यक्ति सुभाष कुमावत निवासी ढोढसर थाना गोविन्दगढ़ (Govindgarh) जिला जयपुर की मौत के संबंध में सूचना मिलने पर मौके पर पुलिस पहुंची तो मामला संदिग्ध लगने पर मौके पर एफ. एस.एल मोबाईल टीम को बुलाया गया और मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाया गया। जिनमें मृतक की मौत (Murder) गला और मुह दबाने का खुलासा होने पर मृतक के सामने रहने वालें लोगों से आस पडोस पूछताछ की गई तथा वहा सीसीटीवी कैमरा चैक किया गया तथा मृतक का मोबाईल चैक किया गया तो उसमें विडियों किलिपिंग मिली तो सामने रहने वाली महीला की थी।
इस पर करधनी थानाधिकारी बनवारी लाल मीणा के नेतृत्व में गठित विशेष टीम द्वारा महिला से पूछताछ की तो कभी दुपट्टे से फाँसी खाना बताया कभी क्या बताया। महिला बार बार अपने बयान बदलती रही। इस प्रकार महिला ने बताया की उसका पति सुबह 07 बजे घर से काम पर चला गया था। उसके बाद घर पर विनोंद कवर व मृतक ही थे। मृतक द्वारा संबंध बनाने की जिद्द करने पर व महिला द्वारा मना करने पर दोनों के बीच झगडा हो गया जिस पर महिला ने मृतक सुभाष का गला व मुह दबा दिया। कुछ देर बाद देखा तो वह मर चुका था महिला ने उसको घसीटकर खिड़की के पास लेटा दिया और शाम तक पुलिस को कोई सूचना नहीं दी।
मृतक सुभाष के दो वर्ष से थे महिला के साथ अवैध सम्बन्ध:
पूछताछ पर महिला ने बताया कि पिछले दो साल से मेरे से शारिरीक संबंध बना रहा था व अपने साथ रखने की बात भी बोल रहा था जिस कारण महिला व उसके पति के दोनों के बीच अनबन चल रही थी। इस दौरान महिला ने पूर्व में अपने पति के खिलाफ देहज का मुकदमा भी दर्ज करवाया था। पति को सुभाष पर शक होने पर अपनी पत्नि को अपने गांव भी ले गया था लेकिन महिला जिद्द करके वापस जयपुर आकर रहने लग गई थी। पति की अनुस्थिती में सुभाष जयपुर आता था तथा महिला से संबंध बनाकर वापस चला जाता था।
पिछले एक माह से दोनों में चल रही थी लडाई:
महिला ने पूछताछ में बताया की पिछले एक माह से सुभाष मुझे काफी परेशान कर रखा था। उसने मेरे वीडियो बना रखी थी व संबंध बनाने से मना करने पर खुद को मारने व महिला को मारने की धमकी देता था। दिनांक 06.03.2022 को मेरा पति घर से काम पर चला गया तो सुभाष व महिला के बीच संबंध बनाने की बात को लेकर झगडा हुआ। महिला ने सम्बन्ध बनाने के लिये मना कर दिया जिस पर दोनो के बीच झगडा हो गया। बातों बातों में बिस्तर पर लेटे सुभाष का महिला ने गला व मुह दबा दिया जिस पर सुभाष की मृत्यु (Murder) हो गयी।
पुलिस को किया घुमराह,मृतक के भाई ने महिला के विरूद्ध हत्या (Murder) का मामला करवाया दर्ज:
महिला ने मृतक सुभाष की हत्या (Murder) करीब सुबह 8-9 बजे ही कर दी। फिर फैक्ट्री में काम करने चली गयी थी। फिर दोपहर में महिला वापस घर पर आई और वापस ढेड घंटे बाद वापस चली गयी और शाम को पति के घर आने पर पति को सुभाष को चाय पीने के लिए बुलाने को कहा तो सुभाष मृत पड़ा था जिसने मकान मालिक को सूचना दी और पुलिस को सूचना दी। वह अपने पति के सामने भी अंजान बनती रही। पुलिस मौके पर आई तो किसी प्रकार की जानकारी नहीं होने की बात बताई किन्तु मामला संदिग्ध लगने पर मौके पर एफ. एस. एल टीम बुलाकर घटनास्थल का निरीक्षण करवाया व मेडिकल पोस्टमार्टम रिपोर्ट से पता चला की मृतक सुभाष की हत्या (Murder) की गई है। और मृतक के मोबाईल को चैक करने पर मृतक के मोबाईल में अश्लील वीडियो सामने आये है जिस पर महिला से पूछताछ की गई तो मृतक सुभाष की हत्या (Murder) करना बताया। मृतक के भाई सुनील ने महिला के विरूद्ध हत्या (Murder) का मामला दर्ज कराया है। जिसमें महिला विनोद कंवर को हत्या के जुर्म में गिरफ्तार किया गया है।