मामी के साथ अवैध संबंधो के चलते हुई भांजे की हत्या: सगे मामा ने गला घोटकर की हत्या, आरोपी मामा- मामी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

भांकरोटा थाना क्षेत्र में मामी के साथ भांजे के अवैध संबंधों के चलते भांजे की हत्या (Murder) के मामले में पुलिस ने आरोपी मामा - मामी को गिरफ्तार कर लिया है।
भांकरोटा थाना क्षेत्र में मामी के साथ भांजे के अवैध संबंधों के चलते भांजे की हत्या (Murder) के मामले में पुलिस ने आरोपी मामा – मामी को गिरफ्तार कर लिया है।

जयपुर। भांकरोटा थाना क्षेत्र (Bhankrota Police Station) में मामी के साथ भांजे के अवैध संबंधों (Illicit Relations) के चलते भांजे की हत्या (Murder) का मामला सामने आया है। पुलिस (Police) ने आरोपी मामा – मामी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस की अग्रिम जांच जारी है।

पुलिस उपायुक्त (पश्चिम) (Deputy Commissioner of Police (West)) श्रीमति वंदिता राणा ने बताया की भांकरोटा पुलिस को महापुरा से एक व्यक्ति ने सूचना दी की रिंग रोड सर्विस लेन महापुरा गांव की ओर बोदू बाबा की ढाणी से पहले रोड की साईड मे अज्ञात व्यक्ति का शव (Murder) पड़ा हुआ है। गले पर फांसी लगाने का गहरा निशान है। घटना के संबंध मे मौके पर मौजूद ग्रामीण द्वारा एक लिखित रिपोर्ट पेश की जिस पर मामला दर्ज कर मृतक अज्ञात के परिजनों व आरोपियों की तलाश शुरू की गयी।

HD मेकअप, हेयर स्पा, हेयर स्टाइलिंग, स्किन केयर, मैनीक्योर, आदि करवाना चाहते हो?
जेम्स हर्बल ब्यूटी पार्लर एंड ट्रेनिंग सेंटर
रावत शॉपिंग प्लाजा, चौमूँ , जयपुर
केवल महिलाओं के लिए
AD
जेम्स ब्यूटी पार्लर के बारे में अधिक देखे »

थाना टीम व डीएसटी टीम द्वारा अज्ञात मृतक की पहचान व परिजनों की तलाश के प्रयास किये गए । मृतक की पहचान अजय कुमार निवासी बरवाला थाना बरवाला जिला हिसार हरियाणा के रुप मे हुई । पता चला की मृतक अपने मामा गुलाब सिंह के पास महापुरा में रहता था।

मृतक के परिजनों को मामा गुलाब सिंह की बातो पर काफी संदेह हुआ और पुलिस अनुसंधान मे जहां पर हत्या (Murder) कर लाश फैकी गयी थी उसके पास से सीसीटीवी फूटेज अहम साक्ष्य मिले। मृतक के मामा गुलाब सिंह ने पूछताछ में हत्या (Murder) का खुलासा हुआ। मृतक अजय का मुल्जिम गुलाब सिंह की पत्नी पुष्पा के साथ अवैध संबंध थे। जिसका पता गुलाब सिंह को चल गया था। इसी रंजीश मे रात के समय अजय को रस्सी से गला घोटकर मार दिया और फिर खुद की पत्नी पुष्पा को साथ लेकर स्कूटी पर लाश को चादर में लपेट कर स्कूटी पर बैठाकर रिंग रोड के पास सर्विस लाईन पर डाल दिया।

पुलिस ने प्रकरण में आरोपी गुलाब सिंह निवासी गांव खरखडा थाना बरवाला तहसील बरवाला जिला हिसार हाल किरायेदार महापुरा थाना भांकरोटा जयपुर व पुष्पा निवासी गांव खरखडा थाना बरवाला तहसील बरवाला जिला हिसार हाल किरायेदार महापुरा थाना भांकरोटा जयपुर को गिरफ़्तार कर लिया है । जिनसे गहन अनुसंधान व पूछताछ जारी है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *