पति ने की पत्नी के प्रेमी की हत्या: पति को चल गया था अवैध संबंधो का पता; पुलिस ने ब्लाइंड मर्डर का किया खुलासा

मुहाना पुलिस ने अवैध संबंधों के चलते हत्या (Murder) के मामले में आरोपी पति को गिरफ़्तार कर लिया है।
मुहाना पुलिस ने अवैध संबंधों के चलते हत्या (Murder) के मामले में आरोपी पति को गिरफ़्तार कर लिया है।

जयपुर। मुहाना थाना (Muhana Police Station) क्षेत्र में अवैध संबंधों (Illicit Relations) के चलते पति द्वारा अपनी पत्नी के प्रेमी की हत्या (Murder) करने का मामला सामने आया है। पुलिस (Police) ने ब्लाइंड मर्डर (Blind Murder) का खुलासा करते हुए आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस की अग्रिम जांच जारी है।

पुलिस उपायुक्त जयपुर दक्षिण (Deputy Commissioner of Police, Jaipur South) योगेश गोयल ने बताया की दिनांक 21.07.22 को मुहाना गाँव के ग्रामीण ने मुहाना गॉव के जंगल में अज्ञात लाश मिलने की सूचना दी मृतक की उम्र करीब 40 वर्ष के आस पास है जिसने आर्मी कलर का पजामा व काले रंग की शर्ट पहन रखी है जो मृत (Murder) अवस्था पड़ा मिला है आदि। रिपोर्ट पर थाना मुहाना पर मर्ग दर्ज किया गया। अज्ञात मृतक की शिनाख्त श्यामसुन्दर के रूप में होने पर ज्ञात हुआ कि दिनांक 17-07-2022 को श्याम सुन्दर के गायब होने गुमशुदी दर्ज करवायी गयी थी।

HD मेकअप, हेयर स्पा, हेयर स्टाइलिंग, स्किन केयर, मैनीक्योर, आदि करवाना चाहते हो?
जेम्स हर्बल ब्यूटी पार्लर एंड ट्रेनिंग सेंटर
रावत शॉपिंग प्लाजा, चौमूँ , जयपुर
केवल महिलाओं के लिए
AD
जेम्स ब्यूटी पार्लर के बारे में अधिक देखे »

उन्होंने बताया की मृत्यु (Murder) के कारणों का पता लगाने हेतु सहायक पुलिस आयुक्त मानसरोवर हरिशंकर के निकट सुपरविजन में मुहाना थानाधिकारी लखन सिंह खटाना के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया।

उन्होंने बताया की की दिनाक 05.08.22 को मानसरोवर निवासी परिवादी विनोद कुमार ने रिपोर्ट दर्ज करवायी कि मेरे बडे भाई श्यामसुन्दर दिनांक 16.7.2022 को करीब 11.30 बजे घर से निकला था जो वापिस नहीं लौटा, जिसकी लाश दिनांक 21.07.22 को मुहाना गाँव में मिली। हजामत बनाने के लिये अक्सर हमारे घर पर आने वाला बंगाली उर्फ विपूल नाई की हरकत संदिग्ध लगी। मेरे भाई के गुम हो जाने के बाद से विपूल भी अपने घर से गायब है। विपूल नाई ने मेरे भाई श्यामसुन्दर की हत्या (Murder) की है। ओर उसके मोबाइल व किमती सामान गायब कर सबूत मिटाये है, आदि। रिपोर्ट पर विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया।

टीमों द्वारा 200 से अधिक सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले गये। टीमों द्वारा मोबाईल तकनीकी के आधार पर आरोपी विपुल शील निवासी शिशवगुडी वाया देवनहट थाना कोतवाली जिला कुचबिहार बंगाल हाल किरायेदार को डिटेन कर विस्तृत पूछताछ कर गिरफ्तार किया गया।

पुलिस पूछताछ में सामने आया की मृतक का अपनी पत्नी से 8 साल पूर्व तलाक हो चुका था, जो एकान्त जीवन जी रहा था। आरोपी हजामत बनाने का कार्य करता है जिसके चलके मृतक से निकटता हो गयी। आरोपी की करीब 9 माह पूर्व ही शादी हुई थी, आरोपी व मृतक के बीच निकटता के चलते, मृतक द्वारा आरोपी की पत्नी से बनाये थे अतरंग संबंध। मृतक आरोपी की गैर मौजूदगी में आरोपी के किराये के मकान पर आता जाता था तथा मोबाईल से सम्पर्क करता रहता था।

आरोपी को मृतक व उसके पत्नी के संबंधों के बारे में पता चलने पर पूर्व में भी सिसीगुडी पश्चिम बंगाल ले जाकर हत्या (Murder) के प्रयास किया गया था। मृतक शराब पीने का आदी होने का फायदा उठाकर आरोपी शराब पीने के बहाने मुहाना गाँव लेकर गया था। मृतक मुहाना मंडी में सब्जी का व्यवसाय करता था।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *