पर्दाफाश: मां के अवैध संबंधों में रोड़ा बने बेटे की प्रेमी ने की हत्या,लाश को कट्टे में डालकर कालीसिंध नदी में डाला

पुलिस ने ब्लाइंड मर्डर का पर्दाफाश करते हुए प्रेमी (Lover) सहित दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने ब्लाइंड मर्डर का पर्दाफाश करते हुए प्रेमी (Lover) सहित दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
  • ब्लाईन्ड मर्डर का पर्दाफाश, प्रेमी (Lover) सहित दो आरोपी गिरफ्तार.
  • प्रेमिका के बेटे की हत्या कर लाश को कट्टे में डालकर कालीसिंध नदी में डाला.

जयपुर। कोटा ग्रामीण के अयाना थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए मां के अवैध संबंधों में रोड़ा बने बेटे की हत्या कर लाश को कट्टे में डालकर कालीसिंध नदी में डालने वाले प्रेमी (Lover) को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने ब्लाइंड मर्डर का पर्दाफाश करते हुए प्रेमी (Lover) सहित दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस अधीक्षक जिला कोटा ग्रामीण शरद चौधरी ने बताया कि दिनांक 16-11-20 को काली सिंन्ध नदी में ग्राम ढीपरी कालीसिन्ध के पास एक लाश पुराने कटटे में नदी में पानी में तैरने की सूचना मिलने पर कार्यवाही करते हुये लाश आकाश पुत्र देवीशंकर जाति मीणा उम्र 21 साल निवासी अयानी की शिनाख्त हुई।

HD मेकअप, हेयर स्पा, हेयर स्टाइलिंग, स्किन केयर, मैनीक्योर, आदि करवाना चाहते हो?
जेम्स हर्बल ब्यूटी पार्लर एंड ट्रेनिंग सेंटर
रावत शॉपिंग प्लाजा, चौमूँ , जयपुर
केवल महिलाओं के लिए
AD
जेम्स ब्यूटी पार्लर के बारे में अधिक देखे »

जिसमें मृतक की हत्या कर लाश को बोरी में डालकर काली सिन्ध नदी में डालकर हत्या के सबूत नष्ट करते हुये उक्त घटना को अंजाम देने वाले हत्या के आरोपी अमृतलाल उर्फ पप्पू पुत्र कस्तूरचन्द जाति मीणा, निवासी अयानी, थाना अयाना, जिला कोटा व सतेन्द्र पुत्र राजेन्द्र, जाति मीणा, उम्र 21 साल, निवासी देवखेडली, थाना अयाना, जिला कोटा को गिरफतार किया गया।

माँ के प्रेमी (Lover) और बेटे में रात को हुआ था झगड़ा:

उन्होंने बताया कि सूचना मिलने पर लाश की शिनाख्तगी करवाते हुये पता लगने पर की लाश आकाश मीणा, निवासी अयानी की होने पर गॉव अयानी में सूचना देने पर प्रार्थी शोभगमल ने मृतक की लाश को पहचान कर अपने काका के लडके की होना बताया । सोभागमल ने मौके पर एक लिखति रिपोर्ट इस आश्य की पेश की कि दिनांक 10/11/20 को मेरे काकाजी का लडका आकाश व अमृतलाल में रात्रि 7-8 बजे आपस मे लडाई झगडा हो रहा था।

उस वक्त मै वही मौजूद था तथा हमारे गाँव का जयनारायण भी वही मौजूद था। इस पर मै तथा जयनारायण ने देखा कि आकाश के घर के चौक में आकाश के साथ मारपीट कर रहे थे तथा अमृत लाल उर्फ पप्पू ने कुल्हाडी से आकाश के सिर में चोट मारी जिससे आकाश गिर गया तथा सत्येन्द्र ने आकाश के लकडी की मारी। फिर ये दोनो आकाश को खिंचकर अन्दर पोल में ले गये ।

मुझे जान से मारने की दी थी धमकी:

इसके बाद क्या हुआ मुझे पता नही मैने डर की वजह से किसी को यह बात नही बताई क्यो कि अमृतलाल ने मुझे जान से मारने की धमकी दे दी थी। आज मुझे पता चला कि काली सिंन्ध में एक लाश पड़ी हुई है। इस पर मै व मेरे पिता जी ने काली सिंन्ध नदी पर आकर देखा तो आकाश की लाश नदी के पानी में मिली। उक्त घटना के समय मृतक आकाश की माँ भूली बाई तथा आकाश का भाई विकास भी वही और आकाश को मारने में साथ दे रहे थें ।

इस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर अनुसंधान प्रारम्भ दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया । पुलिस मुलजिमों से घटना के तथ्यों के बारे में जांच कर रही है ।

माँ भूली बाई के मुलजिम अमृतलाल के साथ थे अवैध संबध :

उन्होंने बताया कि मृतक आकाश की माँ भूली बाई के मुलजिम अमृतलाल के साथ अवैध संबध थे। जिसके कारण मुलजिम का मृतक आकाश के घर आना जाना था। जो मृतक आकाश को स्वीकार नहीं था। जिसके कारण मृतक आकाश की मॉ भूली बाई के साथ आये दिन लडाई झगडा व मारपीट होती रहती थी तथा मृतक आकाश मुलजिम को आये दिन गाली गलोच करता रहता था। जिससे मुलजिम अमृतलाल बहुत खफा था ओर वह आकाश को रास्ते से हमेशा- हमेशा के लिऐ हटाना चाहता था ।

इस कारण ही मुलजिम ने सतेन्द्र मीणा के साथ मिलकर मृतक आकाश की हत्या कर दी तथा आकाश की लाश को कट्टे में डालकर कालीसिन्ध नदी में डाल दिया।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *