कपडे बदलते हुए महिला की बनाई वीडियो: आरोपी ने पूर्व पति के साथ मिलकर महिला को किया ब्लैकमेल, एक लाख रूपये की रखी मांग

पुलिस ने महिला को ब्लैकमेल (Blackmailed) करने के मामले में पूर्व पति सहित दो को गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने महिला को ब्लैकमेल (Blackmailed) करने के मामले में पूर्व पति सहित दो को गिरफ्तार किया है।

जयपुर। झोटवाड़ा थाना क्षेत्र (Jhotwara Police Station) में पूर्व पति द्वारा अपने एक साथी के साथ मिलकर महिला को ब्लैकमेल (Blackmailed) करने का मामला सामने आया है। पुलिस (Police) ने मामले में पूर्व पति सहित दो को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस अग्रिम जांच जारी है।

पुलिस उपायुक्त जयपुर शहर (पश्चिम) (Deputy Commissioner of Police, Jaipur City (West)) श्रीमती वंदिता राणा ने बताया कि दिनांक 31.07.2022 को परिवादिया ने उपस्थित थाना होकर एक रिपोर्ट इस आशय की पेश की कि मेरा विवाह वर्ष 2015 में दिनांक 24 जनवरी में मोहम्मद फैसल झोटवाड़ा जयपुर से पूरे रीति रिवाज से संपन्न हुआ था। शादी के बाद हमारे बीच मनमुटाव रहने लगा जिससे 15 मार्च 2022 में हमारी आपसी सहमति से तलाक हो गया।

HD मेकअप, हेयर स्पा, हेयर स्टाइलिंग, स्किन केयर, मैनीक्योर, आदि करवाना चाहते हो?
जेम्स हर्बल ब्यूटी पार्लर एंड ट्रेनिंग सेंटर
रावत शॉपिंग प्लाजा, चौमूँ , जयपुर
केवल महिलाओं के लिए
AD
जेम्स ब्यूटी पार्लर के बारे में अधिक देखे »

मेरे पति ने अपने घर के प्रथम तल किसी सद्दाब हुसैन को दे दिया जो अपने परिवार सहित वहा रहता था। जून 2020 के लगभग मकान किराए पर लिया और 31 दिसंबर 2020 तक हमारे यहां किराए पर रहा। दिनांक 15 जुलाई को मैं तैयार हो रही थी। तब सद्दाब हुसैन छुपकर मेरे कपड़े बदलते हुए गंदी वीडियो बना ली तथा उसी दिन शाम को मुझे कहा कि तुम्हारे कपड़े बदलते हुए वीडियो मेरे पास है या तो तुम मुझसे दोस्ती कर लो अन्यथा मैं यह वीडियो तुम्हारे पति वह घर वालों को भेज दूंगा, दिखा दूंगा या फिर वायरल कर दूंगा। शादाब हुसैन और मोहम्मद फैसल मेरी फोटो और वीडियो को आपस में आदान-प्रदान कर मुझे भेज कर ब्लैकमेल (Blackmailed) कर रहे हैं तथा एक लाख रुपये की मांग कर रहे है, आदि। इस पर मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई।

उन्होंने बताया की झोटवाड़ा थानाधिकारी घनश्याम सिंह राठोड के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। टीम ने अनुसंधान के बाद आरोपी शादाब हुसैन निवासी फतेहपुर शेखावाटी थाना फतेहपुर शेखावाटी जिला सीकर हाल किरायेदार उद्योगनगर झोटवाडा जयपुर पश्चिम व मौहम्मद फैसल निवासी मुजफरनगर यूपी हाल झोटवाडा जयपुर पश्चिम को तलाश कर दस्तयाब कर बाद पूछताछ कर गिरफ्तार किया गया। मुल्जिमान से अनुसंधान जारी है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *