स्वतंत्रता दिवस के राज्य स्तरीय समारोह का हुआ पूर्वाभ्यास

स्वाधीनता दिवस (Independence Day) पर सवाई मान सिंह स्टेडियम में आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय समारोह का पूर्वाभ्यास कार्यक्रम आयोजित किया गया।
स्वाधीनता दिवस (Independence Day) पर सवाई मान सिंह स्टेडियम में आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय समारोह का पूर्वाभ्यास कार्यक्रम आयोजित किया गया।

जयपुर। शनिवार को स्वाधीनता दिवस (Independence Day) पर 15 अगस्त 2022 को सवाई मान सिंह स्टेडियम में आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय समारोह का पूर्वाभ्यास कार्यक्रम आयोजित किया गया।

इस अवसर पर राज्य स्तरीय समारोह (Independence Day) में प्रस्तुत किए जाने वाले परेड, मार्च फास्ट सांस्कृतिक कार्यक्रमों, पुलिस व लोक कलाकारों के देश भक्ति के कार्यक्रम, बैंड वादन, डॉग शो आदि कार्यक्रमों का पूर्वाभ्यास किया गया। इसमें प्रतिभागियों ने जोश एवं उत्साह के साथ भाग लिया।

HD मेकअप, हेयर स्पा, हेयर स्टाइलिंग, स्किन केयर, मैनीक्योर, आदि करवाना चाहते हो?
जेम्स हर्बल ब्यूटी पार्लर एंड ट्रेनिंग सेंटर
रावत शॉपिंग प्लाजा, चौमूँ , जयपुर
केवल महिलाओं के लिए
AD
जेम्स ब्यूटी पार्लर के बारे में अधिक देखे »

अतिरिक्त मुख्य सचिव गृह विभाग अभय कुमार मुख्य अतिथि के रूप में आयोजित इस पूर्वाभ्यास कार्यक्रम में सामान्य प्रशासन विभाग की संयुक्त शासन सचिव श्रीमती शैली किशनानी भी उपस्थित थी। कार्यक्रम का संचालन अरूण जोशी, अतिरिक्त निदेशक सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग एवं डॉ. ज्योति जोशी ने किया।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *