माँ ने दो बच्चों को मार की आत्महत्या, कारणों का नहीं हुआ खुलासा !

चौमूं उपखण्ड के गोविंदगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम सिंगोद खुर्द में सोमवार रात एक विवाहिता ने अपने दो बच्चों को मार कर आत्महत्या (Suicide) करली।
चौमूं उपखण्ड के गोविंदगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम सिंगोद खुर्द में सोमवार रात एक विवाहिता ने अपने दो बच्चों को मार कर आत्महत्या (Suicide) करली।

जयपुर। चौमूं उपखण्ड के गोविंदगढ़ थाना (Govindgarh Police Station) क्षेत्र के ग्राम सिंगोद खुर्द में सोमवार रात एक विवाहिता ने अपने दो बच्चों को मार कर आत्महत्या (Suicide) करली । घटना की जानकारी लगते ही गोविंदगढ़ सीओ संदीप सारस्वत व गोविंदगढ़ थानाधिकारी हरी नारायण शर्मा मौके पर पहुंचे और एफएसएल टीम को मौके पर बुलाया। एफएसएल टीम ने मौके से साक्ष्य जुटाए। पुलिस (Police) ने शव को चौमूं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की मोर्चरी में रखवाया है जहां से पोस्टमार्टम की कार्यवाही जारी है।

इस बात का पता परिजनों को तब चला जब मनीषा सुबह कमरे से बाहर नहीं आई। चाय बनाने के लिए ससुर काफी देर तक कमरे का गेट खटखटाता रहा लेकिन अंदर से कोई आवाज नहीं आई तो धक्का देकर गेट खोला। दोनों बच्चे और बहू तीनों साड़ी के फंदे से लटके मिले। परिजनों के शोर मचाने पर आसपास के लोग इकट्‌ठा हो गए।

HD मेकअप, हेयर स्पा, हेयर स्टाइलिंग, स्किन केयर, मैनीक्योर, आदि करवाना चाहते हो?
जेम्स हर्बल ब्यूटी पार्लर एंड ट्रेनिंग सेंटर
रावत शॉपिंग प्लाजा, चौमूँ , जयपुर
केवल महिलाओं के लिए
AD
जेम्स ब्यूटी पार्लर के बारे में अधिक देखे »

पुलिस प्रथमदृष्टया आत्महत्या (Suicide) का कारण पारिवारिक कलह मान कर चल रही है। वही पोस्टमार्टम के बाद ही मौत का खुलासा हो पायेगा। पुलिस ने मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाने के लिए तीनों शवों को चौमूं सरकारी हॉस्पिटल (CHC) की मोर्चरी में रखवाया है।

गोविंदगढ़ सीओ संदीप सारस्वत ने बताया कि आरएसी बटालियन जयपुर में तैनात रविंद्र सेठी का परिवार सिंगोद खुर्द गांव में रहता है। परिवार में उसके पिता, पत्नी मनीषा सेठी (32), बेटी नम्रता (10) और डेढ़ साल का बेटा काव्यांश है। जवान रविंद्र सेठी एक महीने की छुट्टी लेकर अपने घर आया था। छुट्टी खत्म होने पर सोमवार दोपहर करीब 2 बजे वह अपनी ड्यूटी पर लौट गया। रात करीब 10 बजे दोनों बच्चों को लेकर मां मनीषा कमरे में सोने चली गई। देर रात दोनों बच्चों को फंदे से लटकाकर मार दिया। उसके बाद उसने भी फंदा लगाकर आत्महत्या (Suicide) कर ली।

बताया जा रहा है कि मृतका का पति आरएसी बटालियन जयपुर में कॉन्स्टेबल पद पर तैनात है जो एक महीने की छुट्‌टी के बाद सोमवार को ही ड्यूटी पर गया था। वही घटना के बाद पूरे गाँव में शोक की लहर है। पुलिस आत्महत्या (Suicide) के कारणों का पता लगाने का प्रयास कर रही है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *