दुष्कर्म व ब्लैकमेलिंग का मामला: डरा धमकाकर जबरन शारीरिक संबन्ध बनाए, फर्जी पत्रकार व उसके दो साथी बापर्दा गिरफ्तार!

शिप्रापथ थाना पुलिस ने फर्जी पत्रकार  द्वारा दुष्कर्म (Rape) व ब्लैकमेलिंग (Blackmailing) की घटना का 24 घण्टे मे खुलासा कर दिया है।
शिप्रापथ थाना पुलिस ने फर्जी पत्रकार द्वारा दुष्कर्म (Rape) व ब्लैकमेलिंग (Blackmailing) की घटना का 24 घण्टे मे खुलासा कर दिया है।

जयपुर। शिप्रापथ थाना पुलिस (Shiprapath Police Station) ने फर्जी पत्रकार (Fake Journalist) द्वारा दुष्कर्म (Rape) व ब्लैकमेलिंग (Blackmailing) की घटना का 24 घण्टे मे खुलासा कर दिया है। पुलिस (Police) ने फर्जी पत्रकार व उसके दो सहयोगियों को बापर्दा गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस उपायुक्त जयपुर शहर (Deputy Commissioner of Police Jaipur City) ( दक्षिण) हरेन्द्र महावर ने बताया कि पुलिस थाना शिप्रापथ पर दिनांक 11.12.2021 को पीडिता द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराई गई कि उसके फ्लेट पर तीन व्यक्ति अपने आपको प्रेस/मीडिया के प्रतिनिधी होना बताकर पर वैश्यावृति करने का आरोप लगाकर डराया धमकाया व फर्जी पत्रकार अलग कमरे में ले जाकर उसके कपडे उतरवाकर उसकी आपत्तिजनक में अपने मोबाईल फोन से फोटो खिची व विडियो बनाया।

HD मेकअप, हेयर स्पा, हेयर स्टाइलिंग, स्किन केयर, मैनीक्योर, आदि करवाना चाहते हो?
जेम्स हर्बल ब्यूटी पार्लर एंड ट्रेनिंग सेंटर
रावत शॉपिंग प्लाजा, चौमूँ , जयपुर
केवल महिलाओं के लिए
AD
जेम्स ब्यूटी पार्लर के बारे में अधिक देखे »

पीड़िता के अनुसार पत्रकार द्वारा उसके साथ एक बार डरा धमकाकर जबरन शारीरिक संबन्ध बनाकर दुष्कर्म (Rape) किया और वैश्यावृति (Prostitution) करने के सबूत के रूप में फर्जी पत्रकार द्वारा पीडिता की आपत्तिजनक मे फोटो व विडियो अपने मोबाईल से दिखाकर उनकी न्यूज लगाने,पुलिस मे पकडवाने व जेल भिजवाने की धमकी देकर पीडिता से 30 हजार रूपये अपने साथी के ऑनलाईन फोन पे पर ट्रान्सफर करवाये है और बकाया 70 हजार रूपये के बदले दो चैक हस्ताक्षर करवाकर प्राप्त कर लिये जिनको लौटाने के बदले 70 हजार रूपये की मांग की और यह राशि नहीं देने पर न्यूज लगाकर व पुलिस मे पकडवाने की धमकी दी। इस पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान थानाधिकारी द्वारा प्रारम्भ किया गया।

प्रकरण दर्ज होने के बाद सहायक पुलिस आयुक्त मानसरोवर चिरंजी लाल मीणा के सुपरविजन में शिप्रापथ थानाधिकारी महावीर सिंह राठौड के नेतृत्व में आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु विशेष टीम गठित की गई।

गठित टीम द्वारा घटना स्थल के आसपास व संदिग्ध स्थानों पर सीसीटीवी फूटेज तथा आरोपीगण की मोबाईल लोकेशन के आधार पर जयसिंहपुरा खोर, सीकर (Sikar), नीमकाथाना, सिरोही, रिंगस, चौमू, गुर्जर की थड़ी व अन्य स्थानो पर उक्त टीम द्वारा दबिश दी जाकर आरोपीगण को दस्तयाब किया गया जिन्हें बाद पूछताछ प्रकरण में दिनांक 12.12.2021 को बापर्दा संदीप अग्रवाल निवासी वार्ड नम्बर 16 ग्राम सिरोही थाना नीमकाथाना जिला सीकर, सुरेश सैनी निवासी शिव मन्दिर के पास बस्सीवालो की ढाणी तनग्राम जयसिंहपुरा खोर थाना जयसिंहपुरा खोर जयपुर व सुभाष कुमार सैन पुत्र श्री ज्ञानचन्द जाति नाई उम्र 40 साल निवासी मकान नम्बर 113/115 आर ब्लॉक नारायण विहार थाना मानसरोवर जयपुर को गिरफ्तार किया जाकर न्यायालय मे पेश किया गया।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *