नाबालिक का अपहरण कर किया दुष्कर्म: पुलिस ने किया गिरफ्तार, प्रकरण मे अनुसंधान जारी

भट्टाबस्ती थाना पुलिस ने नाबालिक (Minor) का अपहरण कर दुष्कर्म करने वाले आरोपी को गिरफ़्तार कर लिया है।
भट्टाबस्ती थाना पुलिस ने नाबालिक (Minor) का अपहरण कर दुष्कर्म करने वाले आरोपी को गिरफ़्तार कर लिया है।

जयपुर। भट्टाबस्ती थाना पुलिस (Bhattabasti Police Station) ने नाबालिक (Minor) का अपहरण (Kidnapped) कर दुष्कर्म (Rape) करने वाले आरोपी को गिरफ़्तार कर लिया है। पुलिस (Police) अग्रिम पूछताछ में जुट गई है।

पुलिस उपायुक्त जयपुर उत्तर (Deputy Commissioner of Police Jaipur North) परिस देशमुख अनिल ने बताया कि दिनांक 15-02-2022 को भट्टाबस्ती निवासी परिवादी ने थाने में एक रिपोर्ट इस आशय की पेश की कि मेरी पुत्री (Minor) उम्र 17 वर्ष दोपहर 11.30 बजे के लगभग बिना बताये कहीं पर चली गई। हमने काफी तलाश की परन्तु आज दिनांक 15/2/22 को हमे नहीं मिली। हमे शक है कि जीतु के साथ घर से कही पर चली गई है। मेरी पुत्री के पास मोबाईल नहीं है।

HD मेकअप, हेयर स्पा, हेयर स्टाइलिंग, स्किन केयर, मैनीक्योर, आदि करवाना चाहते हो?
जेम्स हर्बल ब्यूटी पार्लर एंड ट्रेनिंग सेंटर
रावत शॉपिंग प्लाजा, चौमूँ , जयपुर
केवल महिलाओं के लिए
AD
जेम्स ब्यूटी पार्लर के बारे में अधिक देखे »

लड़के जीतू के पास मोबाईल है। मेरी लड़की ने आसमानी कलर का कुर्ता व गुलाबी कलर की पजामी लाल कलर का स्टाल है। पैरो मे चप्पल पहन रखी है। हुलिया करीब साढ़े चार फुट लम्बाई एक हाथ पर अंग्रेजी मे लिखा हुआ है। पैरो मे चांदी की पाजेब पहन रखी है व नाक मे सोने की लोंग पहन रखी है। आदी इस रिपोर्ट पर प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान प्रारम्भ किया गया।

पुलिस उपायुक्त जयपुर उत्तर परिस देशमुख अनिल ने बताया कि सहायक पुलिस आयुक्त शास्त्री नगर जयपुर उत्तर महेन्द्र गुप्ता के निर्देशानुसार भट्टाबस्ती थानाधिकारी हुकम सिंह के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया। टीम ने अपहृता को दस्तयाब कर अनुसंधान किया। अनुसंधान से जुर्म पोक्सो एक्ट में प्रमाणित पाये जाने पर गठीत टीम द्वारा प्रकरण मे फरार आरोपी जितेन्द्र निवासी झपोक पुलिस थाना सांभर जिला जयपुर ग्रामीण हाल मकान नम्बर 689 श्रीराम टील्ला राजीव नगर भट्टा बस्ती जयपुर (Jaipur) को दस्तयाब कर बाद अनुसंधान गिरफ्तार किया गया। प्रकरण मे अनुसंधान जारी है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *